संजय सिंह पहलवान ( Desi Tarzan ) Biography : रिकॉर्ड , फ़ैमिली , अवॉर्ड , वर्ल्ड रिकॉर्ड पूरी जीवनी

Sanjay Singh Pahalwan ( Desi Tarzan ) जो कि आज के दिनों में सोशल मीडिया में काफी छाए हुए हैं जिन्हें हम ( देसी टार्जन ) के नाम से भी जानते हैं

जो की एक देशभक्त, एथलीट और गौ रक्षक भी है इन्होंने अपने जिंदगी में कई ऐसे कारनामे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें अभी तक तोड़ा नहीं गया है

संजय सिंह पहलवान जो बहुत ही साधारण और संस्कृति में रहने वाले इंसान  हैं हालांकि यह जंगल में रहा करते थे लेकिन फिर भी वह जंगल से बाहर जाकर लोगों को प्रेषित कर रहे हैं ताकि इंसान जानवरों को मार कर ना खाएं और शाकाहारी बने

देसी टार्जन के बारे में पूरी बायोग्राफी आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की वह कहां रहते थे और उनका कहां जन्म हुआ और उन्होंने कौन-कौन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं जिन्हें अभी तक तोड़ा नाही जा सका है और भी कई चीजे जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे

संजय सिंह पहलवान

संजय सिंह पहलवान ( Desi Tarzan ) का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

देसी टार्जन संजय सिंह पहलवान का जन्म भारत के राजस्थान राज्य में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था उनके पिता एक किसान और माता गृहिणी हैं उनके गरीब घर में पैदा होने की वजह से उनकी पढ़ाई ना के बराबर हुई है

हालांकि उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से पुरी तो कर ली परंतु उसके बाद इन्होंने किसी भी बड़े कॉलेज या महाविद्यालय का मुंह तक नहीं देखा लेकिन फिर भी वह दूसरे लोगों से काफी अच्छे संस्कारों और संस्कृति में रहते हैं

देसी टार्जन जिनका जन्म 31 अगस्त 1997 को राजस्थान राज्य में हुआ है और वह अभी 27 साल के हैं जब वह मैच 8 वर्ष के थे तभी से उन्होंने शाकाहारी भोजन करना शुरू कर दिया था और अपने शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए अखंड ब्रह्मचर्य का पालन करना शुरू कर दिया था

संजय सिंह पहलवान

देसी टार्जन के विश्व रिकॉर्ड

देसी टार्जन जो की एक गौ रक्षा के साथ-साथ सच्ची गुरुभक्ति , देशभक्ति , राष्ट्रभक्ति , गौभक्ति , मातृभक्ति , पितृभक्ति और 16 सालो का कठिन अभ्यास के बल से देशी टार्जन संजय सिंह ने 11 विश्व रिकॉर्ड बनाएं

  Name

Sanjay Singh

Age

27

Religion

Hindu

Famous For

Gujjar

Cast

Cow Protector

Profession

Desi Wrestling

Date Of Birth

31 August 1997

Nich Name

Desi Tarzan

 

संजय सिंह पहलवान

पहला रिकॉर्ड :- 

ऑस्ट्रेलिया के पहलवान कार्लटन विलियम के नाम एक घंटे में 2682 पुशअप्स मारने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस था

जिन्हें देसी टार्जन ने एक घंटे में 21 मार्च 2018 बुधवार पंजाबी बाग़ नई दिल्ली में 4295 पुशअप्स लगाकर बहुत बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया

दूसरा रिकॉर्ड :- 

जो किसी एक शख्स के नाम है जिन्होंने मात्र 7 घंटे 30 मिनट में 10000 पुशअप्स लगाए जबकि देसी टार्जन में 10000 एक पुशअप्स मात्र 2 घंटे 50 मिनट में किया

तीसरा रिकॉर्ड :-

देसी टार्जन ने मात्र 1 घंटे में बिना रुके लगातार 1200 सपाटे दंड बैठक लगाकर विश्व का सबसे पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं

चौथा रिकॉर्ड :-

तीसरी रिकॉर्ड की तरह ही देसी टार्जन ने मात्र 1 घंटा 16 मिनट में 1501 सपाटे दंड बैठक लगाकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

पांचवा रिकॉर्ड :- 

पहले किसी व्यक्ति ने 6 घंटे में 10000 पुशअप्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जिसे देसी टार्जन ने 6 घंटे में 15949 पुशअप्स लगाकर उसका रिकॉर्ड थोड़ा

छठा रिकॉर्ड :- 

देसी टार्जन ने अपने ही 2 घंटे 50 मिनट मैं 10000 वाले रिकॉर्ड को मात्र 2 घंटे 49 मिनट में 10500 पुशअप्स मार कर तोड़ा

सातवां रिकॉर्ड :- 

आठवें रिकॉर्ड में उन्होंने 6 घंटे मे 15949 पुशअप्स वाले अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को 5 घंटे मे 16,000 पुशअप्स लगाकर तोड़ा

आठवां रिकॉर्ड :- 

पहले किसी व्यक्ति ने 10 घंटे में 20000 पुशअप्स मार कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था जो की देसी टार्जन ने मात्र 7 घंटे में ही पूरा कर दिया और उसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर लिया

नौवां रिकॉर्ड :- 

इस रिकॉर्ड में एक व्यक्ति ने 12 घंटे में 23205 पुशअप्स मारकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जबकि देसी टार्जन में मात्र 8 घंटे में 2300 पोशाक श्रीवास्तव इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करवा लिया |

 

 

Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment