Vivo : 200MP Camera और IP68 Certified फ़ोन हुआ लांच
इंडिया में पहली बार एक ऐसा फ़ोन लॉन्च हो चुका है Vivo की तरफ़ से जो सच में तबाही मचाने वाला है क्योंकि इस फ़ोन में आपको DALR जैसा कैमरा मिलता है और उसी के साथ आपको IP68 की रेटिंग फुल्ली वाटरप्रूफ़ भी मिलता हैं और इसमें बहुत सारे ऐसे फ़ीचर है जिसे देखकर आप बिलकुल दंग रह जाओगे तो मैं आपको इसके Battery , Display , Processor , Camera , Ram & Storage हर एक Details विस्तार से बताने वाला हूँ बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा |
तो हम बात कर रहे हैं Vivo कम्पनी के तरफ़ से आई Vivo V40 Pro 5G फ़ोन के बारे में अगर आप एक वीडियों क्रिएटर है और आपको फ़ोटो शूट करने का बहोत शोक है और आप चाहते हैं कि फ़ोटो शूट के साथ साथ आपको फ़ोन वाटरप्रूफ़ भी रहे हैं आप इस फ़ोन को ज़रूर ख़रीद सकते हैं |

Vivo V40 Pro 5G Review :-
Vivo कंपनी क्लेम कर रही है कि यह फ़ोन Military Grade और IP68 Retting फ़ोन भी होने वाला है इसका मतलब अगर आपके हाथ से छूट जाए या फिर छोटा मोटा एसिटेंट हो या पानी में भी गिर जाए तब भी इस फ़ोन को कुछ नहीं होगा और इसी चीज़ को देखते हुए कुछ यूट्यूबर ने इस फ़ोन को हर एक एंगल से गिराकर देखा पानी में भी ट्राय किया और सच में जैसा कंपनी क्लेम कर रही है ये फ़ोन वैसा ही निकला |
Vivo V40 Pro 5G Display :-
इस फ़ोन में आपको 6.67”इंचेस की FHD+ Amoled Panel देखने को मिलेगा और 120Hz Refresh Rate , 4500Nits Peak Brightness , 93% Screen To Body Ratio इसी के साथ आप अगर कोई You Tube पर वीडियो देखते है तो वहाँ पर आपको 2160p60 HDR का सपोर्ट मिलेगा जो कि इस सच में बहुत ही ख़तरनाक होने वाला है |
Vivo V40 Pro 5G Camera :-
चलो अब बात करते हैं जिसके लिए Vivo कम्पनी जानी जाती है Camera तो इसमें आपको बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और फ़्रंट में एक कैमरा सेटअप
Back Camera
पहला :- 50MP Sony IMX921 ( AF+OIS Zeiss
दूसरा :- 50MP Ultrawide AF Zeiss
तीसरा :- 50MP Sony IMX921 Telephotos Zeiss
Front Camera
50MP AF Selfie

हमने प्रसनाली इस फ़ोन को ट्राई किया और सच में यह फ़ोन कैमरा के लिए बहुत ही बेस्ट हैं और कैमरे के मामले में इस प्राइस का कोई भी फ़ोन इसे टक्कर कर नहीं कर सकता हैं |
Vivo V40 Pro 5G Processor Chip :-
अगर हम इसकी प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Mediatek Dimensity 9200+ 4nm का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा और इसमें जो intoto Score है 14600061 देखने को मिलेगा जो कि गेमिंग करते टाइम कोई भी लेग हैंग देखने को नहीं मिलेगा और इसी के साथ इसमें आपको दो येरियंट मिलेगा पहला 8GB Ram + 256GB Storage+UFS 3.1 दूसरा 12GB Ram + 512GB Storage+ UFS 2.2 देखने को मिलेगा |

Vivo V40 Pro 5G Battery :-
हम इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5500mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी और 80 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी दे रखा हैं कुछ यूट्यूबर्स ने इसे टेस्ट किया तो पता चला कि इसकी बैटरी बैकअप बहुत ही ज़्यादा अच्छा है आप इसे एक बार चार्ज करते हैं 3 दिन तक यूज़ कर सकते हैं |
Vivo V40 Pro 5G फ़ोन Prices :-
दोस्तों पर अब इस फ़ोन की प्राइसिंग की बात करें तो इसमें आपको 8GB Ram + 256GB Storage वाला फ़ोन 49,999₹ में मिलेगा और 12GB Ram + 512GB Storage वाला 55,999₹ में मिलेगा |
Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.