Telegram Banned : आख़िर क्यों बैन हो सकता हैं टेलीग्राम पूरी जानकारी

Telegram Banned : आख़िर क्यों बैन हो सकता हैं टेलीग्राम पूरी जानकारी

भारत में बैन होने वाला है टेलीग्राम आपने बिलकुल सही सुना लेकिन एक ऐसा मैसेंजिंग ऐप जिसके लगभग 100 करोड़ डाउनलोडर है आख़िर में वो बैन क्यों होने वाला है और पूरा मामला क्या है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं बस आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है

टेलीग्राम क्या हैं

आज दुनिया में ऐसा कोई भी आदमी नहीं होगा जो टेलीग्राम को नहीं जानता हो टेलिग्राम एक मैसेजिंग अप्लीकेशन है जो कॉलिंग के लिए भी जाना जाता हैं इसके अलावा यह बहोत सारे प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है आपने अक्सर देखा होगा की जितने भी वीडियों क्रियेटर है या कोई भी हो उनको जो भी कुछ ऐसा वीडियो या फिर कुछ ऐसा अप्लीकेशन होता है जो Policy वॉयलेंस करता हैं ओ अक्सर हम देखते हैं कि हमे टेलीग्राम पर मिल जाता है इससे हम जान सकते हैं कि टेलीग्राम एक सेफ प्लेटफ़ॉर्म नहीं है

टेलीग्राम पर क्या आरोप है

अभी हाल ही में टेलीग्राम के CEO Founder जिनका नाम पावेल ड्यूरोव है इनको पेरिश के अंदर गिरफ़्तार किया गया क्योंकि इनके ऊपर आरोप है कि इनका जो प्लेटफ़ॉर्म है जिसे हम टेलीग्राम नाम से जानते हैं उसका लोग ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे बड़े बड़े मनी रोबरी , स्कैम , ब्लैकमेल जैसे तमाम इंलीगाल काम इस ऐप के माध्यम से हो रहे थे जिसकी वजह से पेरिस सरकार ने इन्हें गिरफ़्तार कर लिया

Telegram Banned : आख़िर क्यों बैन हो सकता हैं टेलीग्राम पूरी जानकारी
Telegram Banned

अब जैसे ही यह ख़बर इंडिया में आयी तो यहाँ पर भी इसके ऊपर चर्चा होना शुरू हो गया क्योंकि इंडिया में लगभग 1 करोड़ लोग टेलिग्राम को यूज़ करते हैं तो फिर उसके बाद भारत के गृह मंत्रालय , इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एजेंसी , साइबर क्राइम ने इसके ऊपर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है भारत सरकार का मानना है कि पेरिस में जो भी आरोप लगे हैं अगर ऐसी ख़बर हमें इंडिया में भी देखने को मिला तब जाके हम टेलीग्राम को बैन कर सकते हैं हालाँकि सभी तक बयां नहीं किया गया है लेकिन फ़्यूचर में अगर ये बात सच निकलती है तो इसे ज़रूर बैन किया जा सकता है

टेलीग्राम CEO Founder ( पावेल ड्यूरोव )

टेलीग्राम के मालिक पावेल ड्यूरोव जिनका जन्म रूस में हुआ है और अभी ये 39 Year के हैं बताया जाता है कि उनका एक अप्लीकेशन था जिसको रूस की सरकार बंद करने की माँग कर रही थी और बैन करना चाहती थी इसी की वजह से उन्होंने रूस को छोड़ दिया था हालाँकि बताया जाता है कि उन्होंने अपने उस अप्लीकेशन को बेच दिया था और फिर के 2017 में फ़्रान्स के नागरिक बन गए थे और अभी के समय उनकी कुल संपत्ति 15.5 बिलियन डॉलर है

टेलीग्राम के रोचक तथ्य

टेलीग्राम 2013 में लॉन्च किया गया था हालाँकि इसे सबसे पहले ओह यह डिवाइस के लिए यानी आयी फ़ोन यूज़र्ज़ के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में इसे एंड्रॉयड यूज़र के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया इसको उन्हें उसके अंदर बनाया गया था लेकिन कुछ प्रॉब्लम की वजह से इसे बाद में जर्मनी और लंदन के अंदर से ले जाया गया था और अभी के समय में जो इसके CEO , Founder है वो दुबई में रहते हैं और वही पर इस अप्लीकेशन को शिफ़्ट कर दिया

Telegram Banned : आख़िर क्यों बैन हो सकता हैं टेलीग्राम पूरी जानकारी
Telegram Banned

 

टेलीग्राम के अमेज़िंग फ़ीचर

  • टेलीग्राम में कुल 13 भाषाओं का यूज़ कर सकते हैं.
  • टेलीग्राम भले ही एक इंलीगाल प्लैटफ़ॉर्म हैं लेकिन इसके फ़ीचर्स बहुत ही कमाल के हैं तो हम एक बार उसके फ़ीचर्स के बारे में भी जान लेते हैं.
  • टेलीग्राम अप्लीकेशन पर सीक्रेट चैट की सुविधा है जिसकी वजह से आपका जो भी Chat होता है वो सर्वर में सेव नहीं होता है.
  • एक यूज़र अपने प्रोफ़ाइल पर अलग अलग पिक्चर रख सकता है और उसे Customise कर सकता है.
  • टेलीग्राम आईडी आपके फ़ोन नंबर से बनता है और एक साथ आप इसे कई नंबर से चला सकते हैं.
  • टेलीग्राम में आपको Bots की सुविधा दी जाती है जिससे आप अपना ख़ुद का Bots बना सकते हैं.
  • टेलीग्राम चैनल के उपयोग से आप बहुत सारे सीक्रेट काम और सीक्रेट जानकारी पा सकते हैं और उसी की वजह से इस पर यह गंभीर आरोप लगे हैं कि इस प्लेटफार्म पर वायलेंस चीज़ें शेयर की जाती है.
  • अगर आपके कॉन्टैक्ट्स में कोई भी टेलीग्राम डाउनलोड करता है तो इसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाता है.
  • टेलीग्राम में कॉलिंग की भी सुविधा है इसी के साथ उसमें आप लोकेशन शेयर , इमेजस शेयर करने की सुविधा है.

 

Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment