Tata Curvv 2024 : क़ीमत,फ़ीचर,स्पीड,क्रॉस टेस्ट,कलर्स सभी जानकारी ?

Tata Curvv 2024 : क़ीमत , फ़ीचर , स्पीड , क्रॉस टेस्ट , कलर्स सभी जानकारी ?

 

दोस्तों फाइनली टाटा मोटर्स की तरफ़ से टाटा की न्यू कार लॉन्च हो चुकी है जिसका नाम है ( Tata Curvv ) आज की इस पोस्ट में हम Tata Curvv गाड़ी का Review करने वाले है और इसके बारे में आपको हर एक जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं | 

IMG 3659

तो दोस्तों 7 अगस्त 2024 को Tata Curvv गाड़ी लॉंच होने वाली हैं लेकिन कुछ डीलरशिप कम्पनियों ने इसका अभी से ऑनलाइन बुकिंग स्टार्ट कर दिया है इसकी क़ीमत इंडिया में आपको 15 लाख के आस पास देखने को मिल सकता हैं |

 

Tata Curvv में क्या क्या फ़ीचर देखने को मिलेगा ?

दोस्त तो सबसे पहले हम बात करते है कि टाटा ग्रुप गाड़ी में कौन कौन से फ़ीचर हो सकते हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें आपको 12.3 इंच का स्क्रीनटच , वायरलेस एंड्राइड , एप्पल और ऑटो कारप्ले मिल जाता है और इसी के साथ आपको 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले , जेबियाल साउंड सिस्टम , मल्टी कलर वैरिएंट , लाइटिंग , पैनोरमिक सनरूफ़ , डेंटिलेटेड फ़्रंट सीट , वारलेस फ़ोन चार्जिंग , पॉवर ड्राइवर सीट जैसे बहुत सारे फ़ीचर देखने को मिल सकता है |

 

Tata Curvv कितने वेरिएंट में उपलब्ध होगा  ?

दोस्तों बताया जा रहा है कि टाटा कर्व गाड़ी का कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें क्रिवेटिव , स्मार्ट , फ़ियरलेस और प्योर जैसे वेरिएंट देखने को मिल सकता है

 

Tata Curvv कि क्रास टेस्ट कितना सुरक्षित होगा ?

दोस्तों देखा जाए तो टाटा कंपनी की गाड़ी को हमेशा 5  स्टार की रेटिंग ही मिलते हैं और हो ही क्यूना ये हमारे भारत  की गाड़ी है ऊपर से रतन टाटा सर की कंपनी है अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें भी आपको 5 स्टार की क्रैश टेस्ट रेटिंग देखने को मिल सकता है और सेफ़्टी की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग , रीयर पार्किंग सेंसर , ईबीडी , एबीएस , चाइल्ड सिट सेंसर , आईएएस ओफ़िक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी काल्ट्रोल जैसे तमाम फ़ीचर देखने को मिल जाएगा इसके टॉप मॉडल कार में आपको 360° का केमरा , टायर प्रेशर मानिट्रिंग सिस्टम , फ़्रंट पार्किंग सेंटर और लेवल 2 का एडीएएस , आसिस्ट , एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलिशन अवाइडेंस असिस्ट जैसे भी फ़ीचर दिए जा सकते है |

 

Tata Curvv का इंजन और ट्रांसमिशन ?

दोस्तों अगर हम टाटा मोटर्स की इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.2 लीटर टी-जीटीआई टर्बो पेट्रोल के साथ साथ नेक्सन वाले 1.5 लीटर डीज़ल की इंजन देखने को मिल सकता है और इस गाड़ी के स्पेसीफ़िकेसन की बात करे तो 1.2 लीटर टी-जीटीआई टर्बो पेट्रोल जो 125 पीएस की पॉवर दे सकता है इस इंजन में आपको आल्टो और नेक्सन जैसी करो का 120 पीएस टर्बो – पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिल सकता है |

 

Tata Curvv को लेना सही है या ग़लत ?

अगर आप अपने फ़ैमिली के साथ चलने के लिए कार को ले रहे हैं मैं रिकमेंट करूँगा कि यार फ़ैमिली के चलने के लिए नहीं है आप इसे सूआप करने या दिखाने के लिए स्टाइलिश दिखने के लिए इस गाड़ी को ले सकते हैं आपको अच्छा ख़ासा अनुभव हो सकता है | दोस्तों बताया जा रहा है कि यह कार आपको टोयोटा , महिंद्रा एक्सयूवी 700 , महिंद्रा स्कॉर्पियो एन , हुंडई क्रेटा क्रेटा जैसी बहुत सारी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है |

 

Tata Curvv EV रोचक जानकारी :-

दोस्तों अगर आप Tata Curvv कार लेने की सोच ही रहे है तो मैं आपको टाटा की तरफ़ से आने वाली Tata Curvv EV के बारे में बताना चाहूँगा क्योंकि इसकी क़ीमत आपको 20 लाख रुपए देखने को मिलेगा जिसमे आपको बहुत ही ज़्यादा बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा बताया जा रहा है कि आप इसे फ़ुल चार्ज करके लगभग 600 किलोमीटर तक चला सकते हैं और मेरे बताने का मक़सद सिर्फ़ यही था कि अब आपको डिसाइड करना है कि आप कौनसी गाड़ी लेना पसंद करेंगे |

Tata Curvv Ev

Tata Curvv पेट्रोल / डीज़ल

 

Hindi Soochna :- साथियो उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.

 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment