Royal Enfield Guerrilla 450 All Details : रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 सभी विवरण

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Royal Enfield Guerrila 450 Bike कि आपको तो पता होगा हमारी जानी मानी कंपनी Royal Enfield में Guerrilla 450 बाइक को लॉन्च कर दिया जो कि लॉन्च होते ही काफ़ी ज़्यादा चर्चा में है इस बाइक का नाम है Royal Enfield Guerrilla 450 हैं  तो आज के इस पोस्ट में हम इस बाइक की पूरी डिटेल्स जानने वाले हैं मैं इस बाइक का पूरा Details देने वाला हूँ Price , Features तो चलिए सबसे पहले हम इस बाइक की शुरुआती प्राइस के बारे में जानते हैं दोस्तों इस बाइक की शुरुआती Price 2.39 लाख रुपया और इस बाइक की बुकिंग 17 जुलाई यानी आज से ही शुरू हो गई है गोरिल्ला 450 बाइक कि टेस्ट राइड बिक्री 1 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी और इस बाइक का मुक़ाबला जाने माने बाइको  से होगा जैसे ( हार्ले डेविडसन X440 , ड्रायम्फ़ स्पीड 400 , बजाज पल्सर NS400Z और हीरो मैवरिक 440 etc. ) 

Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक Feature 

अब चलिए इसके फ़्यूचर के बारे में बात करते हैं तो दोस्तों Guerrilla 450 बेस्ट है क्योंकि शेरपा प्लैटफॉर्म्स पर है जिस पर हिमालया 450 बाइक भी आधारित है यह बाइक 452cc सिंगल सेलेंडर लिक्विड कूल्ड फ़ोर वॉल्व इंजन से लैस है । जो आठ हज़ार RPM पर चालीस PS की पावर हैं और पचपन सौ RPM पर चालीस NM का पिकअप का टारगेट जनरेट कर सकता है । 

Royal Enfield Guerrilla 450 All Details
Image Credit By Royal Enfield

 

Guerrilla 450 बाईक मार्केट में तीन मॉडल उपलब्ध होगा जिसमें :- 

Guerrilla 450 Bike को मार्केट में कुल 3 वेरियंट में उतारा जाऐगा जिसमें सबसे पहला मॉडल जिसका नाम डैश होगा इसकी क़ीमत 2.49 लाख रुपए होगा और दूसरा मॉडल जिसका नाम ऐनालंग होगा और इसकी क़ीमत 2.39 लाख रुपए होगी इसी के साथ जो तीसरी मॉडल होगी उसका नाम फ़्लैश है जिसकी क़ीमत 2.54 लाख रुपये होगी और ये इनके तीनों मॉडल के Price है और यह सभी क़ीमतें X-शोरूम की हैं और इस बाईक के मार्केट में 5 कलर में उतारा गया हैं यह हिमालयान 450 के समान ड्रिपर नेविगेशन नहीं तो फुल TFT डैश के साथ सेमी Digital इंस्टूमेंट क़सोल के साथ भी लाया गया हैं |

Royal Enfield के CEO ( गोविंदराजन ) ने इस बार यह बोला है की जब हम ने शेरपा 450 प्लेटफ़ार्म के साथ शुरुआत की तब जाके हम ने एडवेंचर टूरर और एक बेहतरीन रोडस्टर बाइक की कल्पना की जो की एक Royal Enfield की तरह होगा Guerrilla 450 बिलकुल उसी प्रकार से बनाया गया है एक ऐसा रोडस्टर जो कैरेक्टर और कॉन्फिडेंस से भरपूर हो और इसके CEO ( गोविंदराजन ) ने बताया कि Guerrilla 450 का सिटी राइडिंग के साथ साथ टेढ़े मेढ़े फूटे सड़कों पर भी अच्छे से सवारी के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है |  

Royal Enfield Guerrilla 450 All Details
Image Credit By Royal Enfield

 

और कहा जा रहा है इस बाइक को विदेशी बाज़ारों के लिए इसे लैटिन अमेरिकी बाज़ारों में Royal Enfield GRR 450 कहा जाएगा और इसके CEO ने बताया कि इस Guerrilla 450 बाईक की क़ीमत ब्रिटेन जैसे देशों में 4850 यूरो और जर्मनी जैसे देशों में 5290 यूरो होगा और पूरे यूरोपियन देशों में अगस्त के महीने में बिक्री शुरू हो जाएगी

 

Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment