Realme 13 Series Review : डिस्प्ले , कैमरा , प्रोसेसर और डिज़ाइन सभी जानकारी
अगर आप भी एक ऐसी फ़ोन की तलाश कर रहे हैं जिसके अंदर आपको एक बड़ी बैटरी देखने को मिले और गेमिंग करते टाइम आपको थोड़ा सा भी लेग और हैंग देखने को ना मिले तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए
फ़ाइनली Realme अपना एक ज़बर्दस्त फ़ोन लॉन्च करने वाला है जिसके अंदर बहोत ही कमाल कमाल के फ़ीचर्स देखने को मिल जाएगा हम बात कर रहे हैं Realme की तरफ़ से लॉन्च होने वाली Realme 13 सीरीज़ की इस पोस्ट में हम आपको Realme सीरीज़ की रिलीज़ डेट से लेकर प्राइस , डिस्प्ले , बैटरी , फॉर्मेंस , प्रोसेसर , डिज़ाइन हर जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं |
इस बार Realme की तरफ़ से आपको दो फ़ोन देखने को मिलेगा जिसमें सबसे पहला Realme 13 5G और दूसरा Realme 13+ 5G शामिल होगा दोनों के लुक की बात करें तो इन दोनों में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं होगा ये दोनों फ़ोन दिखाने में बिलकुल सेम ही होंगे

Realme 13 Series Launching Date :-
यह दोनों फ़ोन आपको मार्केट में 29 अगस्त 2024 को देखने को मिल जाएगा उसके बाद से आप इसे आराम से मार्केट से ख़रीद पाओगे इसी के साथ ये आपको ऑनलाइन मार्केट में भी देखने को मिल जाएगा
Display Realme 13+ 5G :-
अगर हम इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 6.7” Oled Ai Eye Comfort डिस्प्ले + 120Hz के साथ देखने को मिलेगा
Display Realme 13 :- कोई लिक्स नहीं है
Processor Chip
अगर हम इस फ़ोन की प्रोफ़ेसर की बात करें तो इसमें आपको Dimensity 7300 Energy Chipset का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिसकी वजह से आप इसमें BGMI अन्य कोई भी गेम हाई FPS के साथ खेल सकते हो इसमें AnTuTu स्कोर 750 लाख तक देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें 12GB Ram + 256GB Storage भी मिलेगा लेकिन ये कई येरियंट में Available होगा
Camera :-
अगर हम इस फ़ोन की कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें पहला कैमरा 50MP Sony LYT 600 3x OIS Camera दूसरा कैमरा 50MP Sony LYT-701 तीसरा कैमरा 8MP Ultra-Wide-Angle Lens. देखने को मिलेगा इसी के साथ फ़्रंट में आपको 16MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिल जाएगा
Battery :-
अगर हम इस फ़ोन की बैटरी की बात करें तो इन दोनो फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी इसी के साथ इसमें आपको Realme 13 5G में 45W का फ़ॉस्टर चार्जर देखने को मिलेगा और Realme 13+ 5G में 80W का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलेगा जो को कुछ ही मिनटों में आपका फ़ोन फ़ुल चार्ज करने के लिए काफ़ी है
Software :-
अब हम इस फ़ोन की एंड्रॉयड वर्जन की बात करें तो इसमें आपको लेटेस्ट Android Version 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा इसी के साथ इसमें आपको टचस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर का Support देखने को मिल जाएगा

Realme 13 Series Prices :-
येरियंट |
क़ीमत |
Realme 13 5G |
15K – 16K |
Realme 13+ 5G |
19K – 20k |
Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.