फ़ाइनली Realme की तरफ़ से एक नया फ़ोन लॉन्च हो चुका है और इस बार Realme ने अपने फ़ोन में एक बहोत ही गज़ब का चेंजेस किया है और हम जिस फ़ोन के बात कर रहे हैं उसका नाम है Realme 13+ 5G सीरीज़ यह फ़ोन मार्केट में लॉन्च हो चुका है और आज के इस पोस्ट में हम आपको इस फ़ोन के रिलेटेड हर एक डिटेल जैसे कि इसका परफॉर्मेंस , बैटरी , डिस्प्ले , प्रोसेसर चिप , हर एक डिटेल्स विस्तार से बताने वाले हैं
Realme 13+ 5G Look
आपको तो पता ही होगा Realme अपने नये नये फ़ोन में नए नए एक्सपेरिमेंट करती रहती है जैसे कि इस बार Realme ने अपने फ़ोन में मार्बल ब्लैक फ़िनिश दिया है जिसको देखने में काफ़ी ज़्यादा प्रीमियम लुक आता है इसके साथ ही इस फ़ोन का वेट आपको 185.1 ग्राम देखने को मिलेगा और इसके राइट साइड में Power ON/OFF + Volume Rocker और इसके नीचे की तरफ़ Sim Card Tray + USB Type-C + Microphone + Speaker Grille और ऊपर की तरफ़ Noise Cancelling Microphone + Speaker Grille + 3.5mm Headphone Jack देखने को मिलेगा |

Realme 13+ 5G Display
अगर आप स्कूल के डिस्प्ले के देखे तो इसमें 6.67” FHD+ Amoled Display + 120Hz Refresh Rate + 2000nits Peak Brightness इसी के साथ इसमें आपको 60Hz का भी डिस्प्ले मिलता है आप जो चाहो एक्टिवेट कर सकते हो |
Realme 13+ 5G Processor
इस फ़ोन में आपको Dimensity 7300 Energy ( 4nm ) का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा इसी के साथ AnTuTu Score 600,000+ जिससे हम जान सकते हैं कि आप इसमें गेमिंग भी कर सकते हो और वो भी बिना किसी लेग और हैंग के साथ में और मैंने ख़ुद इसमें गेम खेल कर देखा और सच में इसमें आपको 1% भी फ़ेम ड्रॉप देखने को नहीं मिलेगा और Realme ने ख़ुद Claim किया है कि इसमें आप Free Fire , BGMI जैसे गेम लगातार 6 से 7 घंटे तक खेल सकते हो |
Realme 13+ 5G Battery
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी और इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए आपको 80W का चार्जर देखने को मिलेगा जो की कुछ ही टाइम में इस फ़ोन को 100% तक चार्ज कर देगा |

Realme 13+ 5G Camera
इस फ़ोन में आपको कैमरा भी बोहोत ही ख़ूबसूरत देखने को मिलता हैं इसमें बैंक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा पहला कैमरा 50MP Sony LYT 600 (OIS) दूसरा कैमरा 2MP Mono Sensor इसी के साथ 16MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिल जाएगा |
Realme 13+ 5G Performance & Chip
इसमें आपको लेटेस्ट वर्ज़न Android 14 का सपोर्ट मिलेगा बोहोत सारे AI फ़ीचर भी हैं जो कि पहले iPhone में थे लेकिन इसमें भी आ चुके हैं 2 साल का मेजर एंड्राइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट इसी के साथ इसमें चिप के अलग अलग वेरियंट देखने को मिलेगा नीचे आप इसके वेरियंट के हिसाब से इसकी प्राइस देख सकते हो
Realme 13+ Chip |
Prices |
8GB Ram 128GB Storage |
₹22,999 /- |
12GB Ram 256GB Storage |
₹25,999 /- |
Hindi Soochna :-दोस्तों उम्मीद है आपको यहArticleपसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.