राशन कार्ड में e-KYC कैसे करे : ऑनलाइन फ़ोन से घर बैठे 2 मिनट में

राशन कार्ड e-KYC

राशन कार्ड का e-KYC आप घर बैठे ही कर सकते हैं मैं आपको एक ऐसा तरीक़ा बताने वाला हूँ जो कि आप अपने मोबाइल के ज़रिए घर बैठे ही राशन कार्ड का e-KYC कर सकते हैं और इसी के साथ चेक भी कर सकते हैं कि आपके फ़ैमिली में किस-किस पर्सन का e-KYC हुआ है और किस-किस पर्सन का e-KYC नहीं हुआ है आपको हर जानकारी इस पोस्ट में हम देने वाले हैं

राशन कार्ड में e-KYC ऐसे करे ?

अभी के समय में बहूत से ऐसे लोग हैं जो किसी और देश या राज्य में रहते हैं और पहले के समय ये था की जिनको भी अपने राशन कार्ड का e-KYC करना था उनको अपने ही राज्य और अपने ही देश जाना पड़ता था लेकिन भारत सरकार ने एक ऐसा ऐप लांच किया है जिसके मुताबिक़ आप किसी भी राज्य में रहते हो आप वही से घर बैठे अपने राशन कार्ड का e-KYC करा सकते हैं और मोबाइल से चेक भी कर सकते हैं कि आपके घर में किस-किस पर्सन का ई केवाईसी हुआ है और किस-किस पर्सन का ई केवाईसी नहीं हुआ है तो चलिए आपको स्टेप बाई स्पेट बताते है

 

राशन कार्ड में e-KYC स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है उसके बाद आपको एक अप्लीकेशन को सर्च करना है जिसका नाम है Mera Ration 2.0 आप जैसे सर्च करें जो आपको सबसे टॉप पर सरकार का ऑफिशियल ऐप दिख जाएगा आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है आप नीचे इमेज में देख सकते हैं

राशन कार्ड में e-KYC

राशन कार्ड में e-KYC स्टेप 2 :- ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसको ओपन करना है उसके बाद आपको यहाँ पर अपना आधार नंबर डालकर लॉगिन करना है नीचे इमेज में आप साफ़ साफ़ दिख सकते हो उसके बाद जो भी आपके आधार कार्ड से नंबर लिंक रहेगा उस पर एक OTP आएगा जिसको डालकर आपको वेरिफाई भी करना है

राशन कार्ड में e-KYC

राशन कार्ड में e-KYC स्टेप 3 :- इतना करने के बाद आप अप्लीकेशन के अंदर एंटर हो जाओगे जिसके बाद आपको यहाँ पर चार ऑप्शंस दिया जाएगा आपको सबसे पहले वाले ऑप्शंस Manage Family Details और क्लिक करना है

राशन कार्ड में e-KYC

राशन कार्ड में e-KYC स्टेप 3 :- इसके बाद आपकों अपने फ़ैमिली की पूरी डिटेल मिल जाएगी आपके राशन कार्ड में आपके फ़ैमिली के कितने लोगों का नाम है कितने लोगों का ई केवाईसी हुआ हैं कितने लोगो का ई केवाईसी नहीं हुआ हैं आप यहाँ से आसानी से चेक कर सकते हैं आप और आप यहां से अपने फ़ैमिली में किसी का भी नाम हटा सकते हों और आपको जिस भी पर्सन का ई केवाईसी करना हैं आपको उस व्यक्ति के प्रोफ़ाइल पर क्लिक करना है आपको वहाँ पर एक ऑप्शन दिखेगा

राशन कार्ड में e-KYC

राशन कार्ड में e-KYC स्टेप 4 :- जहाँ पर आपको एक स्टोर का सेक्शन दिख जाएगा और वहाँ पर आपको बताया जाएगा आपके नियरेस्ट राशन की दुकानों के बारे में जहाँ पर आप जाकर अपना ई केवाईसी वेरिफ़ाइड करा सकते हो और आपको अपने राज्य में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी आप कही से भी अपना e-KYC Verified करा सकते हो |

राशन कार्ड में e-KYC

 

 

Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment