Rajab Butt ने ली 1.5 करोड़ की कार , Rajab Butt Net Worth Lifestyle

Rajab Butt ने ली 1.5 करोड़ की कार , Rajab Butt Net Worth Lifestyle

Rajab Butt ने ली 1.5 करोड़ की कार , Rajab Butt Net Worth Lifestyle

Rajab Butt जो एक पाकिस्तानी You Tuber पर है जिन्होंने 19 August को You Tube की कमाई से ख़रीदी पाकिस्तानी रुपए 1.5 करोड़ की कार इस पोस्ट में हम आपको इस कार के बारे में , Rajab Butt के लाइफ़ स्टाइल और इनकी नेटवर्थ के बारे में विस्तार से बताएंगे

Social Media Journey

Rajab Butt ने अपने यूट्यूब करियर के स्टार्टिंग आज से एक साल पहले किया था जिन्होंने एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था Our First Vlogs के नाम से जो कि Viral हो गया जिससे अभी के टाइम पर हैं 1.8 Million View है इसलिए एक साल के अंदर ही इनके यूट्यूब चैनल पर 2.98 Million Subscriber है और यें पाकिस्तान के काफ़ी फ़ेमस You Tuber में से एक हैं इसी के साथ उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 Million Followers भी होने वाले हैं और फ़ेसबुक पर भी इनके 1.3लाख फ़ॉलोवर हैं |

Rajab Butt ने ली 1.5 करोड़ की कार , Rajab Butt Net Worth Lifestyle
Rajab Butt Net Worth Lifestyle

Rajab Butt Lifestyle

Rajab Butt का जन्म 19 दिसंबर 1994 को लाहौर के पाकिस्तान में हुआ था अभी इनकी उम्र 30 वर्ष है और ये पाकिस्तान के निवासी हैं Rajab Butt एक पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेता है और ये इसलिए भी इतना फ़ेमस है क्योंकि यह बहुत ही ज़्यादा मनमोहक और ख़ूबसूरत हैं और  ये पाकिस्तान के TV सीरियल जी GEO नाटक “ रानी “ में एक प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं |

 

Rajab Butt Family

अगर हम उनके फ़ैमिली की बात करें तो इनके फ़ैमिली मे टोटल 4 लोग है जिनमें सबसे पहले इनके पापा , मम्मी और बहन शामिल है

       Family

Rajab Butt

     Father Name

   No Reveal

     Mother Name

  No Reveal

     Sister Name

  Gajal Jawad

इनकी छोटी बहन जिनका नाम ग़ज़ल जवाद है ये भी एक पाकिस्तानी You Tuber और ब्लॉगर है जोकि अपनी वीडियो से लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं और इनकी भी शादी हो चुकी हैं और इनके शौहर कि नाम जवाद अहमद हैं

 

Rajab Butt Marriage Status

अब हम बात करते हैं इनकी मैरिड लाइफ़ की तो बताया जाता है कि 2023 में इनकी निकाह ईमान फ़ातिमा नाम की लड़की से हो चुकी है आप इन दोनों की ख़ूबसूरत तस्वीर नीचे देख सकते हैं

Rajab Butt ने ली 1.5 करोड़ की कार , Rajab Butt Net Worth Lifestyle
Rajab Butt Wife

Rajab Butt Net Worth

अगर हम बात करें इनके इनकम नेटवर्क की ऐसे तो ये कई जगहों से कमाई करते हैं लेकिन अगर हम You Tube की कमाई देखें तो सोशल ब्लेड के कोडिंग ये अपने यूट्यूब चैनल से महीने के 2 करोड़ के आस पास यूट्यूब से कमाते हैं और अभी के समय इनकी Net Worth लगभग 20 करोड़ रुपये हैं

Rajab Butt New Car

हाल ही में 19 अगस्त 2024 को इन्होंने अपने ड्रीम कार ख़रीदी जिसका नाम Ford F150 Raptor हैं और इस कार की क़ीमत लगभग पाकिस्तानी रुपये में 1.5 करोड़ रुपये हैं जिसका ब्लॉग इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला जो के नीचे आप यहाँ पर देख सकते हैं हालाँकि जब वो कार की ऑन बॉक्सिंग कर रहे थे तो काफ़ी ज़्यादा भावुक हो गए थे और उनकी आँख से आँसू भी निकल गये और उन्होंने वह अपने दोस्त से बोला कि कभी सोचा नहीं था कि मैं भी इतनी महँगी गाड़ी ख़रीद सकता हूँ

Hindi Soochna : दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment