PM किसान सम्मान निधि योजना : 3 लाख का फायदा जल्दी आवेदन करे

अगर आप एक भारतीय किसान है तो सरकार आपको फ्री में ₹300000 देगी चलिए मैं आज आपके सारे ही इसके प्रोसेस बताता हूं कैसे आपको ₹300000 फ्री में सरकार से लेने हैं।

अगर आप भी PM किसान सम्मान निधि योजना में है तो आपके ले बहुत बड़ी खुशखबरी है आप जितने भी किसान इस योजना से जुड़े है आपको 1.5 लाख से 3 लाख तक का फायदा हो सकता है 

इसके लिए आपको इस योजना में यानी की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रहना जरूरी है तभी आपको ये सरकार के तरफ से अवसर का लाव मिल सकेगा आपको इस योजना के तहत 3 लाख के लोन पर 4% का ब्याज मिलेगा जो की काफी अच्छा मूल्य प्रदान करता है

KCC योजना के प्रमुख लाभो में से एक ये है किसानों को दिए जाने वाले बैंक के उच्च ब्याज दर से छूटी मिलती है

0ef88ea3 e2cf 43a9 b5f5 34b4c457fd63 1

 

आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की इसमें जरूरत पड़ने वाली है

इसके लिए आपको जो भी किसान है उसके आधार कार्ड उसके जमीन के कागज उसके बैंक डिटेल उसका पासबुक का फोटो स्टेट और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अकाउंट होना जरूरी है इस योजना का लाभ लेने के लिए

स्टेप 1 :- अपने फोन की स्क्रीन पर जाना है और क्रोम ब्राउजर गूगल या आपके फोन का कोई भी अदर ब्राउज़र ओपन कर लेना है

स्टेप 2 :- फिर आपको आपने जो भी ब्राउज़र खोल है उसमें आपको सच बार का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे पर क्लिक कर देना है और उसके बाद उसे पर सर्च करना है pmkisangov.in अगर आप सच नहीं करना चाहते तो आप डायरेक्टली हमारे लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं

स्टेप 3 :- जब आप सर्च करेंगे तो आपके सामने सबसे ऊपर एक वेबसाइट आएगी जो की गवर्नमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट होगी फिर आपको उसे वेबसाइट को खोल लेना है

स्टेप 4 :- जैसे ही वेबसाइट खुलती है फिर आपको farmer corner के तरफ जाना है

स्टेप 5 :- फिर आपको वहां पर एक बटन दिखेगा डाउनलोड KCC का और जब आप उसे पर क्लिक करते हैं 

स्टेप 6 :- तो एक KCC फॉर्म निकालकर आपके सामने आएगा 

स्टेप 7 : उसे फॉर्म को आपको सही से फुल कर देना है और फिर आपको अपने पास वाले बैंक में जाकर उसे फॉर्म को जमा कर देना है और फिर आप पात्र हो जाएंगे 3 लाख तक का लोन लेने के लिए 

quality restoration 20240915001043127 1

 

अब मैं आपको बता देता हूं कि कैसे आपको उसे फॉर्म को फिल कैसे करना है

स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट का जो सही नाम है वह वहां पर डालना है

स्टेप 2 :- उसके बाद आपको सेक्शन ए को वैसा का वैसा ही छोड़ देना है उसमें आपको कुछ भी नहीं भरना है

स्टेप 3 :- उसे फॉर्म में लिखा होगा क्या आप अपना KCC फ्रेश करना साथ चाहते हैं अगर आपने इससे पहले कोई भी KCC लोन नहीं लिया है तो आपको उसको ठीक करते हुए आगे बढ़ाना है और अगर आपने पहले से कोई भी KCC लिया है और आप उसका लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं तो वहां पर आपको दिख रहा होगा लिखा हुआ कि क्या आप अपने KCC से लोन के लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको उसे पर टिक कर देना है

स्टेप 4 :- उसके बाद आपका जो भी पीएम किसान निधि योजना में नाम डाला हुआ है वही नाम वहां पर फॉर्म में फिल करना है 

स्टेप 5 :- उसके बाद आपको जो भी पीएम किसान निधि योजना का रिफ्रेशोरी नंबर होगा या पिन नंबर होगा उसे वहां पर फिल करना होगा

स्टेप 6 :- फिर आपके क्षेत्र नंबर दी पर जाना है और उसमें आपके बैंक खाते के सभी डिटेल्स भर देने हैं और उसमें आपसे यह भी पूछा जाएगा कि क्या आपने पहले भी कोई भी KCC लोन लिया है अगर लिया है तो कितने अमाउंट के लिए वह वहां पर फिल करना अगर नहीं लिया है तो वहां पर 00 फिल करके निकल जाना है

quality restoration 20240915001005312 1

 

स्टेप 7:-  फिर आपसे यह पूछा जाएगा जो किसान है जो की KCC के लिए अप्लाई कर रहा है उसके पास कुल कितनी जमीन है और सभी उसके रिलेटेड डीटेल्स जमीन के मालिक का नाम क्या है जमीन की रसीद आपसे मांगी जाएगी जमीन का खसरा नंबर भी आपसे मांगा जाएगा आपको वह सारी चीज फुल कर देनी है सही-सही वहां पर आपको यह भी बताना होगा कि उसे जमीन की लोकेशन कौन सी जगह पर है और उसे जमीन पर आपको कौन-कौन सी फैसले लगते हैं

स्टेप 8 :- उसके बाद आपके क्षेत्र नंबर हा पर डायरेक्टली चले जाना है और वहां पर आपको जो भी जमीन का मालिक है उसकी सिग्नेचर ले लेना है या तो फिर उसके फिंगरप्रिंट वहां पर ले लेने हैं

स्टेप 9 :- जिस बैंक में भी आपका पीएम सम्मन निधि योजना वाला खाता है उसे बैंक में आपको यह फॉर्म लेकर जाना है और नीचे आपको एक प्रूफ सिग्नेचर का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा उसे पर आपको बैंक मैनेजर के साइन ले लेने हैं

स्टेप 10 :- उसे फॉर्म को लेने के बाद जो आपकी पीएम सम्मन निधि योजना की रजिस्ट्रेशन आईडी का पीडीएफ उसके साथ-साथ जो भी किसान है उसका आधार कार्ड पासबुक फोटोकॉपी और जमीन के जो भी आपके पास कागजात है खसरा खाता जो भी है वह सभी का आपको फोटो कॉपी उसके साथ जोड़ देना है

स्टेप 11 :- आपको यह फॉर्म उसे बैंक में लेकर जाना है जहां पर भी अपने पीएम किसान निधि योजना का बैंक अकाउंट खुलवाया है और उसके साथ यह सारे डॉक्यूमेंट जोड़ के आपको उसे बैंक में जमा कर देने हैं और फिर आपको वहां से KCC लोन मिल जाएगा

quality restoration 20240915001104665 1

 

  • दोस्तों कुछ ऐसे करके आप इस फ़ॉर्म को अप्लाई कर सकेंगे 

 

Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment