NIRF Ranking 2024 महत्वपूर्ण Facts
दोस्तों कल NIRF Ranking निकालकर हमारे सामने आई है 2024 की दोस्तों चलिए सबसे पहले जानते हैं यह NIRF रैंकिंग है क्या यह एक टाइप की Government रैंकिंग है जो की Education Ministry of India के द्वारा चलाई जाती है यह 2016 में लाई गई थी ताकि जो भी आजकल के बच्चे हैं उनको Collage सेलेक्ट करने में आसानी हो यह रैंकिंग Education Ministry of India हर साल निकल जाती है इसमें जितने भी अच्छे College होते हैं उन सभी को डाला जाता है इस रैंकिंग को निर्धारित किया जाता है कुछ अलग-अलग Catogary में जैसे की Law, Madical, Engeneering E.T.C यह जो रैंकिंग है इसमें Government पूर्ण तरीके से बच्चों की पढ़ाई और उनके बिहेवियर को देखकर यह रैंकिंग निकल जाती है। दोस्तों चलिए सबसे पहले हम बात करते हैं Top 10 IIT collages की जो कि इस साल के एनआईआरएफ रैंकिंग के अंदर आए हैं |
Rank Name
1.) IIT Madras
2.) IIT Delhi
3.) IIT Bombay
4.) IIT Kanpur
5.) IIT Kharagpur
6.) IIT Roorkee
7.) IIT Guwahati
8.) IIT Hyderabad
9.) NIT Tiruchirappalli
10.) IIT-BHU Varanasi
NIRF रैंकिंग के Top 10 University Of India
Rank Name
1.) IISc, Bengaluru
2.) JNU, New Delhi
3.) JMI, New Delhi
4.) Manipal Academy of Higher Education, Manipal
5.) BHU, Varanasi
6.) Delhi University
7.) Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore
8.) AMU, Aligarh
9.) Jadavpur University, Kolkata
10.) VIT, Vellore
दोस्तों मैं अभी तक आपको जितने भी कॉलेज बताएं वह तो Special Catogary में अलग-अलग थे लेकिन अब मैं आपको भारत के 10 सबसे बढ़िया कॉलेज के बारे में बताने जा रहा हूं जो की NIRF रैंकिंग 2024 में आई हैं यह सभी Colleges Office Government के द्वारा रैंक की गई है |
1.) IIT Madras
2.) IISc Bengaluru
3.) IIT Bombay
4.) IIT Delhi
5.) IIT Kanpur
6.) IIT Kharagpur
7.) AIIMS, New Delhi
8.) IIT Roorkee
9.) IIT Guwahati
10.) JNU, New Delhi
इन दसों College को NIRF रैंकिंग 2024 के अंदर Top 10 के अंदर रखा गया है एक बात में आपको बता दूं कि यह जो रैंकिंग है यह Official Government के द्वारा लाई गई है यह रैंकिंग 1 साल में सिर्फ एक ही बार लाई जाती है किस रैंकिंग की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने लिए एक बहुत ही बेहतरीन कॉलेज चुन सकते हैं यह रैंकिंग 2016 में सबसे पहली बार लाई गई थी ताकि जितने भी बच्चे हैं जिनको की कॉलेज चुनने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्हें कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह बहुत ही आसानी से अपने लिए कॉलेज चुन पाएं |
ऐसी रैंकिंग्स बहुत से और भी देश में निकल जाती है वहां के सरकार के द्वारा यह रैंकिंग विद्यार्थियों की बहुत ही सहायता करती है इस रैंकिंग को NIRF रैंकिंग कहते हैं NIRF रैंकिंग का फुल फॉर्म National Institutional Ranking Framework यह भारत में Ministry of Education के द्वारा संचालित की जाती है Ministry of Education और भी बहुत सारी चीज संचालित करता है जैसे की CBSE Board (NCERT) बहुत सारे बच्चे CBSE बोर्ड में भी पढ़ते होंगे CBSE बोर्ड भी Ministry of Education के द्वारा ही संचालित की जाती है |
Hindi Soochna :- आपके लिए ख़बरें लगातार जारी है और सभी ख़बरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए हिंदी सूचना को फोलो करें धन्यवाद.