Motorola G45 5G :- डिस्प्ले , कैमरा , प्रोसेसर , बैटरी Review
Motorola G45 5G Review
आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं मोटरोला की तरफ़ से आने वाली एक ऐसे फ़ोन की जो आपको मार्केट में सबसे कम क़ीमत में सबसे ज़्यादा फ़ीचर वाला फ़ोन दे रहा है
इस फ़ोन का प्राइस मात्र ₹9,999 रुपये मैं और मेरा रिकमेंट हैं की इस प्राइस रेंज में आपको इससे अच्छा फ़ोन कहीं नहीं मिलेगा क्योंकि इसके फ़ीचर्स के कंपेयरीजन में आपको मार्केट में 15-20 हज़ार रुपये के ही फ़ोन मिलेंगे

Motorola G45 5G Look
इस फ़ोन को देखने में आपको बिलकुल 20-25 हज़ार रुपये वाली फ़ोन की फ़ीलिंग आएगी क्योंकि इसमें आपको वेगन लेदर का बैकबॉडी देखने को मिलता है और फ़ोन काफ़ी थोड़ा पतला भी है इसकी वजह से इसको देखने में बहुत ही ज़्यादा प्रीमियम लुक आता है क्योंकि एक समय हुआ करता था जब हमे वेगन लेदर बैकबॉडी वाली फ़ोन आपको ₹20-₹50 हज़ार के बीच में मिलती थी और मोटोरोला आपको बस ₹10 हज़ार के अंदर दे रहा है
Motorola G45 5G Display
अगर हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.5” IPS HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है ओ भी 120Hz Gorilla Glass 3 के साथ जो कि वाक़ई में आपको वीडियो देखने टाइम या गेमिंग करते टाइम प्रीमियम फ़ील देगा |
Motorola G45 5G Camera
अगर हम इसकी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको बहत में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो की पहला कैमरा 50MP Main Camera और दूसरा कैमरा 2MP Macro Camera इसी के साथ फ़्रंट में आपको 16MP सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा कुछ यूट्यूबर्स ने इसे फ़ोटो क्लिक करके चेक किया जिसमें कोई भी कमी नहीं दिखी फ़ोटो के मामले में इस रेंज के फ़ोन में कोई भी इस फ़ोन को टक्कर नहीं दे सकता हैं
Motorola G45 5G Processor & Chip
इसमें आपको Snapdragon 6s Gen 3 का तगड़ा प्रोफ़ेसर देखने को मिलता जो कि इस प्राइज रेंग में आपको किसी भी फ़ोन में देखने को नहीं मिलता है इसमें आप BGMI हाई FPS में बिलकुल Smoth के साथ खेल सकते हो सकते हो और इसी के साथ इसमें आपको 4-8 GB Ram + 128 GB का स्टोरेज देखने को मिल जाता है

Motorola G45 5G Battery
इस फोन के अंदर आपको 5000 mAH की एक बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है इस बैटरी को आप एक बार अगर फुल चार्ज कर लेते हैं तो आप लगभग 7 से 8 घंटे रेगुलर आराम से गेमिंग भी कर सकते हैं और अगर आप नॉर्मल यूज़ करते हैं तो इसकी बैटरी दो से तीन दिन भी चल सकती है इस फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 60-70 Minutes का समय लगता है इस फोन के साथ आपको 45W Fast Charger देखने को मिलता है
Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.