Mahindra Thar 5 Door Review : Price , Features , Engine & Speed in Hindi
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है 15 August 2024 को लाँच होने वाली महिंद्रा रॉक्स थार के बारे में बताया जा रहा है कि ये थार 5 Door का इकलौता थार होने वाला है और थार जिसका नेम महिद्रा रॉक्स है ये हमारी भारत की जानी मानी कंपनी महिंद्रा ने लाँच किया हैं तो चलिए अब बात करते है महिंद्रा रॉक्स 5 Door थार का और हम इस पोस्ट में इस थार का पूरा Review करेंगे Prices , Features , Engine , Speed , Specs ets.
महिंद्रा रॉक्स Look :-
दोस्तों जो महिंद्रा थार का लुक्स है ओ अपने आप में ही बहुत बड़ी बाद है क्योंकि थार को लोग ज़्यादातर दिखाने के लिए ही यूज़ करते हैं सबसे पहले इसमें आपको इसका 6 Slat Grille इसमें आपको बहुत बड़ा चेंजेस देखने को मिलेगा क्योंकि ये पुराने थार के Grille से काफ़ी बड़ा है और इसी के साथ साथ आपको इसमें LED लाइट्स गोल आकार में देखने को मिलेगा जोकि पुराने थार से तो काफ़ी अच्छा लगता है देखने में इसी के साथ साथ इसमें जो बम्पर हो ओ पुराने थार के जैसा ही देखने को मिलेगा |

महिंद्रा रॉक्स Feature :-
लेकिन जो फ़ॉगलैम्स होगा ना ओ LED सेटअप का देखने को मिलेंगे और दोस्तों अपने इसके टीज़र के अंदर तो देखा ही होगा कि हमें दिखाया जाता है कि इसके फ़्रंट में दिल के नीचे आपको एक कैमरा भी देखने को मिलेगा जिससे हम थ्री डिग्री तक देख सकते हैं और इसके अलावा हर हम साइड प्रोफ़ाइल की बात करें तो दोस्तों सबसे पहली बात तो इसका लेंथ काफ़ी ज़्यादा बढ़त देखने को मिलेगा क्योंकि यह एक 5 Door कार है और इसी के साथ साथ इसमें आपको दोनों साइड बड़ा सा ग्लास पैनल देखने को मिल जाता है जोकि पुराने थार के मुक़ाबले थोड़ा सा बना है जो की फ़ैमिली टूर के लिए बहुत ही बेस्ट होने वाली है
और दोस्तो इसमें आपको जो इसका पहिया है ना वो पुराने थॉर के मुक़ाबले थोड़ी दूरी पर मिलेंगा क्योंकि इस थार का लेंथ थोड़ा सा बड़ा है इसी लिए इसके पहियें भी थोड़ी दूरी पर देखने को मिलेगा दोस्तों फ़ीचर के मुक़ाबले तो इस गाड़ी को कोई तक्कड़ नहीं दे सकता थी क्योंकि फ्यूचर्स इसमें खुट खूट कर भरा गया है जो कि हमें पता चला है कि इसमें इंजन भी महिन्द्रा स्कॉर्पियो से भी अच्छा लगाया गया है जो कि इसको बहुत ही ज़्यादा ताक़त देगी इस पुरानी थार के मुक़ाबले यह कार बहुत ही मस्त है बाक़ी दोस्तों अगर हम बात करें इसके पावरट्रेन की तो इस गाड़ी के अंदर दोस्तों आपको दो दो इंजन देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले ( 2.2L mHawk Diesel , 130 BHP & 300NM ) का डीज़ल इंजन मिलेगा और ( 2L mStallion Petrol , 150 BHP & 300NM ) का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा |
महिंद्रा रॉक्स कितने Colours में लांच होगा :-
दोस्तों अब हम बात करते हैं महिन्द्रा रॉक्स थार के कलर के बारे में मतलब ये कितनी कलर में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा सूत्रों के हवाले से ये पता चला है कि इसका कलर डिज़ाइन लीक हो चुका है तो हम आपको बता दें की ये मार्केट में 6 कलर डिजाइन में लांच होगा जिसमे मैं आपको रिकमेंट करूँगा कि अगर आपको हवा बाज़ी करना है और आप इसे अकेले चलाने के ले रहे है तो आप इसे ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं लेकिन वही अगर आप अपने फ़ैमिली के यूज़ करने के लिए ख़रीद रहे हैं तो आप इसे रेड कलर में ख़रीद सकते हैं
महिंद्रा रॉक्स Price :-
दोस्तों अगर हम महिंद्रा रॉक्स की क़ीमत की बात करते हैं तो अभी तो इसका कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन एक्सपेक्ट क़ीमत देखा जाए तो माना जा रहा है कि इसकी जो शुरुआती क़ीमत लगभग 23 लाख से लेकर 30 लाख के बीच में हो सकती है लेकिन जब तक कंपनी ख़ुद अनाउंसमेंट नहीं करेंगी तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता हैं । लेकिन कुछ लोग बोल रहे हैं कि इसकी क़ीमत इंडियन मार्केट में 3 Door थार से भी सस्ती हो सकती है लेकिन हम इस बात को बिलकुल भी एग्री नहीं करते हैं क्योंकि ये 3 Door थार से बहुत ही लग्ज़री है और उससे भी ज़्यादा इसमें फ़ीचर दिये गये हैं और ऊपर से 5 Door थार भी है तो देखा जाए तो ये 3 Door थार से महँगी हो सकती हैं ।
Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद