भारत सरकार दे रही है हर महीने ₹3000 का योगदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के छोटे और कुछ हद किसानों किसानों को बुढ़ापे में सही ढंग से जीवन बिताने के लिए पीएम किसान मानधन योजना के तहत पेंशन प्रदान कर रही है
इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 31 मई 2019 को कई गई है सरकार इस योजना के तहत छोटे और कुछ हद किसानों को 60 साल की आयु पूर्ण होने पर प्रति महीने 3000 रुपये की पेंशन धनराशि आर्थिक मदद के रूप में देगी
इस योजना का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया गया है, जिनके पास दो हेक्टेयर (20000 sq meter) या इससे कम की खेती योग्य भूमि है. इस योजना के तहत अगर लाभार्थी की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जाएंगे
इस योजना को किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है इस किसान पेंशन योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए
नोट :- आप यह फॉर्म जल्द से जल्द भर ले
Step 1 :- आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई सा भी ब्राउज़र जैसे कि गूगल क्रोम ओपन कीजिए और गूगल सर्च बार पर क्लिक करें
Step 2 :- फिर आपको आपने जो भी ब्राउज़र खोला है उसमें आपको सच बार का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे पर क्लिक कर देना है और उसके बाद उसे पर सर्च करना है ‘Maandhan Yojna’ ( maandhan.in ) अगर आप सच नहीं करना चाहते तो आप डायरेक्टली हमारे लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं
Step 3 :- जैसे ही आपके क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा तो आपको साइड में एक ‘Service’ का ऑप्शन दिख रहा होगा उसके बाद आपको ‘New Enrollment’ पर tap करना है
Step 4 :- क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएगा Self Enrollment, CSE VLE , और Admin Login आएगा जिसमे से आपको Self Enrollment पर क्लिक करना है
Step 5 :- जैसे ही आप सेल्फ एंप्लॉयमेंट पर क्लिक करेंगे आपको अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा जिसमें आपको कुछ अंक का ओटीपी आएगा उसको आप डाल देंगे
Step 6 :- जैसे ही आपके सामने पेज खुलेगा फिर से एक बार ‘Service’ का ऑप्शन आएगा उसके ऊपर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपको ‘Enrollment’ पर क्लिक करना है
Step 7 :- जैसे ही आप एनरोलमेंट पर क्लिक करते हैं आपके सामने तीन ऑप्शन खुल कर आएगा
1. Pradhan mantri shram Yogi maandhan yojna
2. Pradhan mantri kisan maandhan yojna
3. National scheme for trader and self employed persons
Step 8 :- आपको इन सब में से पहले वाला को चूज करना है प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन योजना जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने पेज खुलेगा और आपको उसे पर पूछेगा क्या आपके पास ई-श्रम कार्ड है तो Yes करें नहीं तो No करें
Step 9 :- सबसे पहले आपको ब्लैक में अपना आई-श्रम नंबर टाइप करना है फिर उसके बाद अपना date of birth टाइप करना है
फिर उसके बाद आपको अपना आधार न• टाइप करना है फिर उसके बाद आपको आपके no पे OTP आएगा उसको डालने के बाद verify पे क्लिक करना है
Step 10 :- फिर उसके बाद आपको अपना नाम टाईप करना है e-mail ID टाइप करना है , और अपना जेंडर (male,female etc.) फिल करना है। फिर उसके बाद verify करना होगा
Step 11 :- फिर उसके बाद आपको एड्रेस कैटेगरी मिलेगा उसमें सबसे पहले आपको अपना राज्य का नाम डालना है। फिर उसके बाद आपको अपना जिला का नाम आजाएगा ये सभी राज्यों के लिए Same प्रक्रिया है आपको अपना PIN CODE डालना है उसके बाद एक ऑप्शन दिखेगा क्या आप नॉर्थ ईस्ट रीजन से बेलोंग करते है तो उसमे आपको फिल करना है
Step 12 :- Other Detail में आपको अपना Category डालना होगा , अपना काम धंधा (occupation) or लॉस्ट में आपको whether member / beneficiary of NPS / ESIC /EPFO ? में अगर आप कुछ है तो आप yes पे क्लिक करेंगे अगर नही है तो No पे Click करेंगे
आपसे ये निवेदन है कि आप फॉर्म को दोबारा से रेड कर ले और तब Submit करे संबिट करने के बाद आपको बैंक डिटेल्स फिल करना होगा
नोट :- 40-45 साल तब आपको 55 रुपए कटेगा जैसे ही आप 60 साल के हो जाएंगे आपका 55 रुपए नही कटेगा और हर माह आपको ₹3000 रुपए तक का पेंशन मिलेगा
Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.