Google Pixel Series Review : Google की तरफ से आ गया धमाकेदार फोन
Google Pixel Series
फ़ाइनली Google Pixel की तरफ़ से न्यू फ़ोन लॉन्च हो चुका है और इस बार Google Pixel ने चार नये फ़ोन लांच किए है जिसमे सबसे पहला फ़ोन Google Pixel 9 , Google Pixel 9 Pro , Google Pixel 9 Pro XL , Google Pixel 9 Pro Fold तो आज के इस पोस्ट में हम इन चारो फ़ोन का रिव्यू करने वाले है जैसे Bettary , Processor Chip , Camera , Software तो चलिए शुरू करते हैं |
Google Pixel Look
इस फ़ोन को देखने में बोहोत ज़्यादा प्रीमियम फील आता है क्योंकि इसका डिज़ाइन आपको बिलकुल अलग दिखेगा क्योंकि ऐसा फ़ोन आपको मार्केट में किसी भी कंपनी की तरफ़ से देखने को नहीं मिलेगा इसलिए इसको देखने में प्रीमियम फ़ील होता है और ये बहुत ही ज़्यादा यूनिक है लेकिन इन चारों फ़ोनो में सबसे ज़्यादा आपको Google Pixel 9 Pro Fold का लुक बढ़िया लगेगा क्योंकि इसके अलावा ये तीनों फ़ोन सेम ही हैं |
Display
अगर हम डिस्प्ले की बात करे तो इसका डिस्प्ले बढ़िया मिल जाता है जिसमें आपको 6.3” FHD+ Display , OLED Actua Display , 120Hz Refresh Rate , 2700 Nits Peak Brightness , जैसे फ़ीचर इसके डिस्प्ले में देखने को मिल जाएगा
Google Pixel 9 Pro
इसका भी डिस्प्ले बढ़िया मिल जाता है जिसमें आपको 6.3” QHD+ Display , LTPO OLED Super Actua Display , 120Hz Refresh Rate , 3000 Nits Peak Brightness , जैसे फ़ीचर इसके डिस्प्ले में देखने को मिल जाएगा
Google Pixel 9 Pro XL
इसका काफ़ी डिस्प्ले बढ़िया ही मिल जाता है जिसमें आपको 6.8” QHD+ Display , Super Actua Display , 120Hz Refresh Rate , 3000 Nits Peak Brightness , Gorilla Glass Victus 2 जैसे तमाम फ़ीचर इसके डिस्प्ले में देखने को मिल जाएगा
Google Pixel 9 Pro Fold
इसमें आपको 6.3” QHD+ Display , LTPO OLED Super Actua Display , 120Hz Refresh Rate , 3000 Nits Peak Brightness , जैसे फ़ीचर इसके डिस्प्ले में देखने को मिल जाएगा
Camera
Google Pixel 9
अगर हम इसकी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको बैक में डुओल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा जो की पहला कैमरा 50MP Sumsung Isocell GNK ( OIS ) Main Camera और दूसरा कैमरा 48MP Sony IMX 858 (UW) Camera इसी के साथ फ़्रंट में आपको 10.5MP सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा
Google Pixel 9 Pro Series
आपको बस Non Pro फ़ोन में डुअल कैमरा मिलेगा नहीं तो जितने भी Pro Series है उसमे आपको बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे पहला कैमरा 50MP Sumsung Isocell GNK ( OIS ) Main Camera और दूसरा कैमरा 48MP Sony IMX 858 (UW) Camera और तीसरा कैमरा 48MP Sony IMX 858 ( 5x Tele ) इसी के साथ फ़्रंट में आपको 42MP , 10MP सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा कुछ यूट्यूबर्स ने इसे फ़ोटो क्लिक किया और सच में उसका फ़ोटो बहुत ही ज़्यादा यूनिक हैं
Processor
इसमें गूगल ने अपना ख़ुद का प्रोसेसर यूज़ किया है जिसमें आपको Tensor G4 (4nm ) का तगड़ा प्रोफ़ेसर देखने को मिलता है लेकिन जब इसमें आप गेमिंग करोगे तो आपको थोड़ा सा फ़ोन गर्म होते हुए दिख सकता हैं लेकिन Google Pixel 9 से लेकर उसकी जितनी भी Series है सब में बराबर प्रोसेसर दिया गया है
Chip :-
Google Pixel 9 |
12GB Ram 256GB Storage |
Google Pixel 9 Pro |
16GB Ram 256GB , 512GB Storage |
Google Pixel 9 Pro XL |
16GB Ram 256GB , 512GB Storage |
Google Pixel 9 Pro Fold |
16GB Ram 256GB , 512GB Storage |
Battery
इस तीनों फोन के अंदर आपको अलग अलग बैटरी देखने को मिलेगा
Google Pixel 9 |
4700mAh |
Google Pixel 9 Pro |
5060mAh |
Google Pixel 9 Pro XL |
5060mAh |
Google Pixel 9 Pro Fold |
4650mAh |
Google Pixel 9 All Series Prices :-
Google Pixel 9 |
₹69,999 |
Google Pixel 9 Pro |
₹1,08,999 |
Google Pixel 9 Pro XL |
₹1,08,999 |
Google Pixel 9 Pro Fold |
₹1,72,999 |
Google Pixel 9 Series लेना चाहिए या नहीं :-
दोस्तों इस फ़ोन में आपको बहोत सारे फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है जिसमें सबसे बड़ा फ़ीचर ये है कि इसमें आपको AI का फ़ीचर मिलता है जिसकी वजह से आपका काम बहोत ही ज़्यादा आसान कर सकता हैं चाहे ओ कैमरा हो या गैलरी , गूगल जेमिनी हो यानी कहा जाए तो इसमें आपको एडवांस लेवल का AI फ़ोन हो सकता है इसी के साथ इसमें आपको वार्लेश चार्जिंग का भी फ़ीचर देखने को मिल जाएगा लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि जितना इसका प्राइस है उस हिसाब से इसमें आपको प्रोफ़ॉर्मेंस अच्छा देखने को नहीं मिलता थोड़ा बहोत गेमिंग करने पर ये फ़ोन गर्म होने लगता है लेकिन अगर इस फ़ोन को आप दिखाने के लिए या फिर कैमरा के लिए ख़रीद रहे हैं तो आप इस फ़ोन को ख़रीद सकते हैं
Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.