FSSAI Recruitment 2024 :-Apply Form नौकरी के लिए आवेदन करे – Hindi Soochna

FSSAI Recruitment 2024 :-Apply Form नौकरी के लिए आवेदन करे – Hindi Soochna

 

दोस्तों आपके लिए बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है अगर आप भी मेरी तरह सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो फाइनली FSSAI की तरफ़ से एक Vacancy आयी है अगर आपको नहीं पता कि FSSAI क्या है तो हम आपको बता दें FSSAI का फ़ुल फ़ार्म :- Food Safety and Standards Authority of India. और इन्ही की तरफ़ से इस साल 2024 में न्यू भर्ती निकाला गया जोकि एक सरकारी नौकरी हैं और दोस्तों इसी के साथ हम आपको बता दें ये जो नौकरी है ये पूरे इंडिया के लिए आप चाहे किसी भी राज्य में चाहते हैं आप इस फ़ॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं और आप चाहे Male / Female हो कोई भी कैंडिडेट इस फ़ॉर्म को अप्लाई कर सकता है अब इस फ़ॉर्म को अप्लाई करने के लिए क्या क्या रिक्वारमेंट हैं इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे |

 

5D7F4237 16CE 42EF A64F 3EA2ECF59A25

 

  • इस फॉर्म को आप घर बैठे Online ही Apply कर सकते हैं

 

FSSAI Job Requirement 2024 :-

दोस्तो इस वैकेंसी को अप्लाई करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट कि ज़रूरत पढ़ने वाली है जैसा कि हर फ़ार्म को अप्लाई करने में लगा है लेकिन फॉर्म अप्लाई करने से पहले हम आपको वैकेंसी के कुछ डिटेल देना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बता दें कि इस वैकेंसी में 2 तरह के पोस्ट और निकाले गए हैं

 

• Data Entry Operator ( DEO )

• Multi Tasking Staff ( MTS )

 

दोस्त तो इस फ़ॉर्म को Apply Link आपको नीचे मिल जाएगा लेकिन सबसे पहले आपको इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए आपकी ( Age :- 18 से 55 ) होनी चाहिए और Qualification की बात करें तो इसमें आपको कम से कम 10th पास होना चाहिए हालाँकि 12th पास और Graduate के लोग भी इस फ़ॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं  दोस्तों इस फ़ॉर्म को अप्लाई करने के लिए जो डॉक्युमेंट्स लगने वाले हैं इसके बारे में हम आपको बतादें इसमें सबसे पहले आपका ( आधार कार्ड , पैन कार्ड 10th / 12th रिज़ल्ट , 6 पास्पोत साइज फोटो , SC ST OBC का Caste सर्टिफिकेट लेकिन सर्टिफिकेट आपका सेंट्रल का होना चाहिए राज्य का नहीं चलेगा , ऐड्रेस प्रूफ , ईमेल आईडी , मो. नंबर ये सब डाल के आप फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं |

 

FSSAI Application Fee :-

  • Payment Online

 GEN / OBC / EWS : 885₹/-

 SC / ST / PH : 531₹/-

 

    Organisation :

    Food Safety and Standard Authority of India.

   Official    website

      Click Here

   Online  Apply

        Click Here 

 

FSSAI Selection Process :-

दोस्तों अगर आप इस फ़ॉर्म को अप्लाई कर देंगे तो आपको नौकरी के रिक्वारमेंट के अनुसार आप का सलेक्शन हो जाएगा फिर आपको एक परीक्षा देना होगा जो कि है कि परीक्षा देने के बाद अगर आप उसमें पास हो जाते हैं तो फिर आपको मेडिकल टेस्ट का परीक्षा देना होगा अगर आप इन दोनों में पास हो जाते हैं तो तब जाके आपके Qualification & Percentage के हिसाब से आपको पोस्ट मिलेगा तो दोस्तों जितना जल्दी हो सके आप इस फ़ॉर्म को अप्लाई कर दीजिए इसका लिंक मैंने नीचे दे दिया है क्योंकि फ़ोम अप्लाई करने का समय बस 30 जुलाई तक रह गया है तो जल्दी जाइए और लिंक पर क्लिक कीजिए और फ़ॉर्म को अप्लाई कीजिए अगर आपको अप्लाई करने में कोई भी दिक़्क़त आती है तो आप हमसे कॉन्टेंट कर सकते हैं |

 

FSSAI Salary :-

दोस्तों इस सरकारी नौकरी में आपको सैलरी के तौर पर 27,000 से लेकर 30,000 के बीच में सैलरी दी जा सकती है आपके पोस्ट के ऊपर डिपेंड करता है । की आप किस पोस्ट के लिए सेलेक्ट होते है

 

  • इस नौकरी के लिए आप 30 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते है | 

 

Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment