दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस धमाकेदार से पोस्ट में दोस्तो आज है 23 जुलाई 2024 और आज के दिन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी ने 2024-25 का बजट पेश कर दिया है और इसी को देखते हुए आज हम आपको टॉप 10 ऐसे शेयर बताने वाला हूँ जो कि बजट पेश होने के बाद रॉकेट की तरह भागने वाले हैं और आपको कुछ ही महीनों के अंदर करोड़पति बना देंगे तो चलिए उन शेयर केबारे में जानते हैं में जानते हैं ।
दोस्तों बजट पेश होने के बाद कुछ ऐसे सेक्टर है जिसपे बहुत ही ज़्यादा फ़ोकस किया गया है हालाँकि रेलवे और डिफ़ेंस जैसे सेक्टरों में कुछ ख़ास फ़ोकस नहीं किया गया इसके कारण उनके शेयरों में काफ़ी ज़्यादा गिरावट देखने को मिला क्योंकि इस बार के Budget में सबसे ज़्यादा एम्पलॉयमेंट , स्किलिंग , एम.एस.एम.ई.स और मिडिल क्लास पर फ़ोकस किया गया है तो इसमें हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि इस Budget में इनके ऊपर क्या क्या Announcement हुआ है ताकि हम उसी हिसाब से उन कंपनियों के शेयर ख़रीद सकें :-
1.Educational & Infrastructure :-
हमारी कल के बजट में इस बार एजुकेशनल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काफ़ी ज़्यादा फ़ोकस किया गया है चूंकि यहाँ पे अब देखी है अब भाई एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन भी आप ले सकते हैं और इसी के साथ बिहार राज्य में 26 हज़ार करोड़ का हाईवे भी बनने वाला है जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर को काफ़ी ज़्यादा मदद मिलने वाला है
इसी चीझ का मौक़ा उठाते हुए आप चाहें तो हाईवे बनाने वाली कंपनियों में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जिसे आपका इन्वेस्टमेंट काफ़ी जल्दी डबल हो जाएगा तो मैं आपको कुछ एसे कंपनी के नाम बताता हूँ जिनके आप शेयर ख़रीद के होल्ड कर सकते हो ।
Highways Stocks Name :-
1. NCC Ltd.
2. KNR Construction
3. PNC Infratech
4. IRB Infrastructure
5. Larsen and Toubro Ltd
और दोस्तों इसी के साथ बिहार , आँध्र प्रदेश , झारखंड , वेस्ट बंगाल और ओडीसा जैसे राज्यों के Development पर काफ़ी ज़्यादा फ़ोकस किया जाएगा और यहाँ पे सबसे ज़्यादा आँध्र प्रदेश पर फ़ोकस किया जाएगा आँध्र प्रदेश का न्यू कैपिटल का डेवलपमेंट होने वाला है जिसमें 15,000 करोड़ रुपया लगाए जाएंगे और इसी के साथ बिहार में न्यू एयरपोर्ट , मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स इन्फ़्रा पर भी काफ़ी ज़्यादा फ़ोकस किया जाएगा
All Infrastructure Stocks :-
1. L&T
2. Ultratech
3. JSW
4. Andhra Cements
5. Ultratech Cements
6. NCL Industries
7. Tata Steel
2.Power & Energy
दोस्तों इसी के साथ दूसरे नंबर पर पावर और एनर्जी पर भी काफ़ी ज़्यादा फ़ोकस किया गया PM मोदी हर घर सूर्या योजना के अनुसार हर घर में सोलर पैनल का इंस्टॉलिंग किया जाएगा इसी के साथ हम आपको बता दें कि इन कंपनियों पर सरकार का बहुत ज़्यादा फोकसरहेगा और इस कंपनीयो के कुछ स्टॉक्स हैं ।
1. Adani Green Energy
2. NTPC
3. BHEL
4. Tata Power
3.Shipping
दोस्तो इसी के साथ कल के बजट में शिपिंग इंडस्ट्रीज़ में भी काफ़ी ज़्यादा फ़ोकस किया गया है तो हम शिपिंग कंपनियों के कुछ स्टॉक्स के बारे में जानेंगे जिसके ऊपर काफ़ी ज़्यादा फ़ोकस रहेगा मैं नीचे डाल देता हूँ
1. Shipping Corporation of India
2. Cochin Shipyard
3. Container Corporation
4.Gold , Silver & Diamonds
दोस्तो इसी के साथ गोल्ड सिल्वर और डायमंड पर भी काफ़ी ज़्यादा फ़ोकस किया गया है तो उनके भी कुछ स्टॉक हैं जो नीचे मैं डाल दूँगा और आप भी इन पर फोकस कर के चल सकते हैं जो कि आने वाले टाइम में काफ़ी ज़्यादा ट्रिटर्न देने वाले हैं
1. Titan
2. Vaibhav global
3. Silverbees
तो दोस्तो ये थे कुछ ऐसे कम्पनियां जिसपे सरकार काफ़ी ज़्यादा फ़ोकस करने वाली हैं हालाँकि इस बार रेलवे पर कुछ ख़ास फ़ोकस नहीं किया गया इसी कारण आपने देखा होगा कि कल जब बजट प्रस्तुत हो रहा था उस टाइम पर रेलवे के शेयर काफ़ी ज़्यादा गिर गया थे और आज मैं देख रहा हूँ की पावर और एनर्जी के शेयर काफ़ी ज़्यादा तेज़ी से ऊपर की तरफ़ भाग रहे हैं |
Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद