Infinix Hot 50 5G Full Review बैटरी , डिस्प्ले , कैमरा, प्रोसेसर चिप हिन्दी में

Infinix Hot 50 5g Review फाइनली Infinix ने 10,000₹ के अंदर एक सबसे धमाकेदार 5g स्मार्टफोन को लांच कर दिया है और आज हम इस पोस्ट में आपको इस फोन की पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आखिरकार इसका परफॉर्मेंस कैसा है डिस्प्ले कैसा है बैटरी बैकअप कैसा है और प्रोसेसर कौन सा है तो चलिए शुरू करते हैं

Infinix Hot 50 5G लुक

यह फोन देखने में बाकी काफी प्रीमियम और क्लासिक लगती है इसके पीछे आपको वेजीन लेदर डिजाइन इसमें पीएमए पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है इस मोबाइल में आपको कैमरा स्क्वायर शेप में देखने को मिलेगा जो कि दूसरे मोबाइल से काफी अलग है और काफी प्रीमियम भी है

Infinix Hot 50 5G

यह मोबाइल आपको 185 ग्राम के लाइट वेट के साथ मिलेगी इस फोन में आपको 7.8 mm की थिकनेस मिलती है जो कि इस फोन को और भी खूबसूरत बनती है इस फोन के राइट हैंड साइड में आपको Volume Rocker + Power Button With Side Mounted Fingerprints Sensor और लेफ्ट साइड में आपको Hybrid Sim Card Slot देखने को मिलता है

अगर बात करें नीचे साइड की तो इसमें आपको Microphone + USB Type C Port + Speaker Grill मिलती हैं और अगर इसकी ओवरआल लुक की बात करें तो यह काफी प्रीमियम सा फूल देता है और उसके साथ-साथ इसके लेदर बैक काफी अच्छा ग्रिप प्रोवाइड करता है जो कि इस प्राइस सेगमेंट में काफी कम देखने को मिलता है हालांकि जैसे-जैसे टाइम बढ़ाते जा रहा है और भी स्मार्टफोन इस प्राइस रेंज में लेदर बैक निकल रहे हैं

Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G का डिस्प्ले

इस फोन में आपको 6.7 inch HD+ IPS LCD के साथ-साथ 120 Hz Fast Replace Rate वाली Display और Panch Hole Camera भी देखने को मिलता है जिस वजह से आपके आगे की डिस्प्ले की लोक भी काफी प्रीमियम देखने को लगती है और इसके साथ-साथ आपको Panch Hole Camera मे Dynamic Bar देखने को मिलता है जो कि इसके डिस्प्ले को और एनहांस कर देता है और अगर इसकी ब्राइटनेस की बात करें तो इसकी ब्राइटनेस भी काफी ठीक-ठाक है

Infinix Hot 50 5G कैमरा

अगर इस फोन के प्राइमरी कैमरा के बारे में बात कर तो वह हमें 48MP + Depth Sensor With Sony IMX582 के साथ मिलती है जो कि इस फोन को काफी प्रीमियम लुक देती है और अगर हम बात करें इसके सेकेंडरी कैमरा की जो की 8MP की है जो की काफी डीसेंट सी इमेज निकाल कर दे देता है

Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G बैटरी

इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो की 10W चार्जर के साथ आती है

Infinix Hot 50 5G प्रोसेसर

इस फोन में आपको Dimensity 6300 ( 6nm ) का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसमें आप 40FPS पर डीसेंट गेमिंग कर सकते हैं हालांकि इस मोबाइल में हार्ड जार इसको नहीं मिलता है बल्कि सॉफ्टवेयर स्कोप मिलता है जिस वजह से आपको थोड़ा ज्यादा स्कोप में प्रॉब्लम देखने को मिल सकती है

Infinix Hot 50 5G

हालांकि यह काफी बेहतरीन मोबाइल है इस रेंज में जिसमें आपको आई के भी फीचर्स देखने को मिलते हैं और अगर इसके AnTuTu score की बात करें तो 430000+ देखने को मिलती है जिसमें आप ठीक-ठाक गेमिंग भी कर सकते हैं इस मोबाइल में आप Free Fire , Bgmi को 40FPS में आसानी से रन करवा सकते हो मूवी लगातार 5 घंटे तक देख सकते हो

Note :- इस फ़ोन में आपको Android 14 का सपोर्ट देखने को मिलता है जो की 2 साल के सिक्योरिटी के साथ अवेलेबल है

 

 

Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.

Leave a Comment