आज यह 1 September और कुछ पॉपुलर कंपनियों ने अपना नया नया फ़ोन का अनाउंसमेंट कर दिया है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फ़ोन जो बहुत ही कमाल के होने वाले हैं और आपको सितम्बर के महीने में देखने को मिल जाएंगे हम उन फ़ोन्स का पूरा डीटेल्स देने वाले है जैसे उनका प्राइज़ डिस्प्ले प्रोसेसर और कैमरा हर एक डीटेल्स विस्तार से बताएंगे
हमारे लिस्ट के जो सबसे पहला फ़ोन है उसका नाम है Apple दोस्तों इस बार 9 सितम्बर को Apple अपना iPhone 16 Series लॉन्च कर रहा है जिसमें आपको 4 फ़ोन देखने को मिलेगा
iPhone 16
iPhone 16 +
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Max
अगर हम इस फ़ोन के फ़ीचर्स की बात करें तो इस बार Apple ने अपने इस iPhone 16 सीरिज़ में बहोत बड़ा चेंजेस किया है जैसे की कैमरा मॉडल और इसी के साथ इसमें आपको Extra Action Buttons भी देखने को मिल जाएगा
यह फ़ोन आपको 9 सितंबर को लांच होते हुए दिख जाएगा उसके अलावा Apple और भी बहुत सारे एयरपोर्ट्स और iPad लॉन्च करने वाला है
हमारे लिस्ट में जो दूसरा फ़ोन आता है Samsung की तरफ़ से जिसका नाम Sumsung S24 FE जो सितंबर में लांच होने वाला है अगर हम इस फ़ोन के फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें आपको
120Hz Amoled Display
120Hz Refresh Rate
Exynos 2400 Chipset
4500mAh Bettary
इससे आपको मार्केट में बोहोत सारे झड़प देखने को मिलेगा और इस फ़ोन के प्राइस की बात करें तो ये लगभग ₹50 हज़ार के आस पास मिल जाएगा
हमारे लिस्ट के जो तीसरा फ़ोन Vivo कि तरफ़ से आता है जिसका नाम है Vivo T3 Ultra और यह फ़ोन 12 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होने वाला है अगर इस फ़ोन के फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें आपको
6.78” FHD+ 3D Curved Amoled Display
120Hz Refresh Rate
Mediatek Dimensity 9200+
5500mAh Battery
हमारे लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है मोटोरोला और इस बार मोटोरोला ने अपने 2 नए फ़ोन लॉन्च किया हैं और ये फ़ोंस 10 सितंबर को लांच होगा जिसमें सबसे पहला फ़ोन है
मोटोरोला रेज़र 50
इस फ़ोन के हम फ़ीचर की बात करें तो इसमें आपको LTPO Amoled Display + Meditek Dimensity 7300 का तगड़ा प्रोसेसर + IPX8 water protection + 50MP+13MP Dual Camera camera SetUp
32MP Selfie
4200mAh Battery 3.6” Extemal Display
इसमें जो मोटोरोला का दूसरा फ़ोन आता है उसका नाम है Motorola edge50 Neo और ये फ़ोन आपको 18 सितंबर को लॉन्च होते हुए दिख जाएगा और हम इस फ़ोन की फ़ीचर की बात करें तो इसमें आपको
6.4” pOLED Flat Display
50MP Main Camera
Campact Design : Vegan Leather , MIL-STD 810
और पिछली बार की तरह यह फ़ोन भी मिलेट्री ग्रेड सर्टिफाइड होगा मतलब यह फ़ोन छोटा मोटा असिस्टेंट को भी झेल लेगा और इसमें मोटोरोला ने इस बार फ़्लैट डिस्प्ले को यूज़ किया जो कि देखने में काफ़ी ज़्यादा प्रीमियम लगता है
हमारे लिस्ट के जो पांचवा फ़ोन है ओ Infinix की तरफ़ से निकल आया जिसका नाम Infinix Hot 50 5G और यह फ़ोन आपको इस सितंबर के महीने में देखने को मिल जाएगा और इस फ़ोन के फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें आपको
6.8” IPS Screen
120Hz Refresh Rate
240Hz Touch Sampling Rate
MediaTek Hello G99 Chipset
50MP + 13MP + 5MP Triple Camera Setup
5000mAh Bettary
जैसा कि मैंने आपको बताया फ़ोन आपको सितंबर के महीने में लॉन्च होते हुए दिख जाएगा और इसकी एक्सपेंडेड प्राइस आपको ₹15 हज़ार के आस पास देखने को मिलेगी
हमारे लिस्ट के हैं जो लास्ट फ़ोन है ओ रेडमी की तरफ़ से निकाला जा रहा है जिसका नाम Redme Note 14 Pro और Redme Note 14 Pro+ इस बार Redme अपना 2 फ़ोन लॉन्च करने वाला है जिसमें सबसे पहला फ़ोन रेडमी नोट 14 Pro अगर हम इस फ़ोन के फ़ीचर की बात करे तो
Redme Note 14 Pro
1.5K Flat Oled Display + 120Hz Refresh Rate
Snapdragon 7s Gen 3
Redme Note 14 Pro+
1.5K Cruved Oled Display + 120Hz Refresh Rate
MediaTek Dimensity 7350
ये दोनो फ़ोन आपको सितंबर के महीने में देखने को तो मिल ही जाएंगे लेकिन इन फ़ोन के बारे में कुछ ज़्यादा लीक नहीं है इसलिए हम आपको इसमें इतना ही इन्फर्मेशन दे पाये हैं बाक़ी इन दोनो फ़ोन का Expended Price लगभग ₹30,000 रुपये होगा
Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.