DSLR Camera के साथ Realme का 512GB स्टोरेज 5G फ़ोन लॉन्च :-
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा स्मार्टफ़ोन के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपको Camera , Battery Performance , Display , Processor , Price हर एक चीज़ में No.1 होने वाला हैं हम बात कर रहे है Realme 13 Pro Plus फ़ोन के बारे यह फ़ोन अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है और यह Realme Series का अभी तक का लेटेस्ट फ़ोन है आज के इस पोस्ट में हम इस फ़ोन का पूरा Review करने वाले हैं |
Realme 13 Pro Plus :- अभी के टाइम में मार्केट में Samsung , OnePlus जैसे फ़ोन लगातार लॉन्च हो रहे हैं और लोग उन फ़ोन्स को काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं यह सब देखते हुए Realme ने भी अपना 5G के साथ साथ AI फ़ोन को लॉन्च कर दिया हैं जो कि इन सब को टक्कर दे सकता है क्योंकि इसमें आपको तगड़ा प्रोसेसर के साथ साथ हर एक फ़ीचर देखने को मिल जाएगा और ऊपर से यह फ़ोन 5G भी है
Display :- अगर हम इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको FHD+ Curved Amolet 6.7” , Refresh Rate 120Hz , 10Bit – 1 Billion+ Colors , 2000 Nits Peak Brightness देखने मिल जाएगा |
Camera :- बताया जा रहा है कि इस बार Realme ने अपने इस फ़ोन में कैमरे के ऊपर कुछ ज़्यादा ही फ़ोकस किया है क्योंकि इसमें आपको 3 कैमरा मिलता है :- Back Main Camera :- 50MP ( Sony LYT-701 | OIS ) 8MP ( Ultrawide ) 50MP ( 3x Telephoto , Sony LYT-701 | OIS ) और 32MP का Selfie Camera देखने को मिल जाएगा |
Processor :- इस फ़ोन में आपको Snapdragon 7s Gen2 का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा हालाँकि यह प्रोसेसर Realme ने अपने इस सीरीज़ के पिछले फोन में भी दिया था और इसका ( AnTuTu Score – 6,59,428+ ) देखने को मिलेगा |
Battery :– इसमें आपको 5200mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी इसी के साथ 80W का फ़ॉस्टर चार्जर देखने को मिल जाएगा जो कि इसे मात्र 30 मिनट में फ़ुल चार्ज कर सकता है |
Weight :– इस फ़ोन की Weight की बात करें तो माना जा रहा है कि Realme ने अपने सीरीज़ में जीतने भी फ़ोन निकाले हैं सबका Weight लगभग एक समान हैं इस फ़ोन का Weight आपको 190 ग्राम देखने को मिल जाएगा |
Prices :- अगर उसकी प्राइसिंग देखा जाए तो इससे कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया जिसका प्राइस अलग अलग है जिसमें सबसे पहले हैं 8GB Ram 256GB Storage जिसका प्राइज़ 32,999₹ हैं और इसी के साथ 12GB Ram 512GB Storage जिसका प्राइज़ 36,999₹ हैं
Your Queries :- दोस्तों मैं आप लोगो को प्रश्नाली कुछ ऐसी बातें रिकमेंड करूँगा जो आप पूछना चाहते हैं इस फ़ोन की हम कुछ ऐसे फ़ीचर जो मैं आपको बताने वाला हूँ जैसे कि इसमें आपको 2 सिम स्लॉट और 5G का सपोर्ट मिलता है इसी के साथ आपको इसमें गेमिंग के लिए ख़रीद कर रहे हैं तो यह काफ़ी अच्छा फ़ोन है क्योंकि इसके प्रोसेसर के हिसाब से इसमें आप बहुत ही तगड़ा गेमप्ले कर पाएंगे मैं जो भी चीज़ें आपको रिकमेंड कर रहा हूँ यह मैंने अपने रियल लाइफ़ में नोटिस किया है इस फ़ोन का एनबॉक्सिंग करके यह सब देखते हुए मैं इस फ़ोन के बारे में आपको रिकमेंड कर रहा हूँ और हम कैमरा की बात करें तो इसका कैमरा आपको बहुत ही ज़्यादा ख़तरनाक देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें आप DSLR जैसे फ़ोटोज़ क्लिक कर सकते हैं कुछ लोग तो इसे DSLR कैमरे से कम्पेयर भी कर रहे हैं तो कहीं न कहीं से देखा जाए तो इस क़ीमत में यह फ़ोन बहुत ही बढ़िया हैं |
Continue
Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.