Vivo के इस फ़ोन ने मार्केट के धमाल मचा दिया हैं IP68 Reting , तगड़ा प्रोसेसर : आइये जानते है पूरी जानकारी

फ़ाइनली Vivo ने अपना एक ऐसा फ़ोन लॉन्च कर दिया है जिसको टक्कर देने वाला मार्केट में कोई भी फ़ोन नहीं होने वाला क्योंकि इसमें आपको सबसे तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा

इसी के साथ IP68 की रेटिंग भी देखने को मिलेगी और इसको टक्कर कोई इसलिए नहीं दे पाएगा क्योंकि ये फ़ोन आपको बहुत सस्ता देखने को मिलने वाला है तो चलिए इस फ़ोन के बारे में पूरा डिस्कस करते है बस आप इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ियेगा 

Vivo t3 Ultra 5G Look 

इस फोन की Look के बारे में क्या ही बोलूं इस बार कंपनी ने इस फोन की लोक पर बहुत ज्यादा काम किया और यह फोन का लुक जो है बहुत ही बेहतरीन है फोन दिखने में इतना प्रीमियम और इतना बढ़िया लगता है ना की बस मजा आ जाता है इस फोन की थिकनेस 7.58mm¹ की है और इस फोन का जो वेट है वह लगभग 192 ग्राम है

hindisoochna.in .png 3 1

Vivo t3 Ultra 5G Display

इस फोन के अंदर Curve Full HD+ AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इस फोन के अंदर आपको मूवी वीडियो या कोई भी और चीज देखने में दिक्कत नहीं होगी बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी में आप इसमें मूवी वीडियो वगैरह देख सकते हैं 4500 नीड्स की पिक ब्राइटनेस आपको इस फोन के अंदर देखने को मिलती है

Vivo t3 Ultra 5G Feature

इस फोन के अंदर आपको In Display Fingerprint सेंसर देखने को मिलता है जो की बहुत ही फास्ट काम करता है Dual Stereo Speaker इस फोन के अंदर दिया जाता है साउंड क्वालिटी अच्छी है IP68 की रेटिंग के साथ आता है यह फोन ऑलमोस्ट वाटरप्रूफ फोन है 3.5 Mm जैक आपको इस फोन के अंदर देखने को नहीं मिलता है

hindisoochna.in .png 2 1

 

इस फोन के अंदर सभी जरूरी 5G बंद देखने को मिल जाते हैं इस फोन के अंदर लगभग 8 प्लस 5G बंद का सपोर्ट दिया जाता है जो की 4G+, 5G+ और 

 5G++ को सपोर्ट कर देती है Wi-Fi 7 है Bluetooth 5.3 है Dual Physical Sim आप इस फोन के अंदर लगा सकते हो

Vivo t3 Ultra Camera 

बैक कैमरा 50 MP (OIS- sony) Ultrawide 8 MP और फ्रंट में 50 MP का कैमरा इस फोन में इस्तेमाल किया गया है अगर हम बात करें महीन कैमरा के फोटो क्वालिटी के बारे में तो में कैमरा की जो फोटो क्वालिटी है 

वह बहुत बेहतरीन है डिटेल भी बहुत अच्छे निकल कर दे देता है क्वालिटी भी बहुत अच्छी निकल कर देता है आपको और लॉन्ग रेंज तक का भी डिटेलिंग कर सकता है और हम सभी को पता है वो अपने फोन के अंदर बहुत सारे टाइप के फिल्टर देता है और इस फोन में भी वो बहुत तरीके के फिल्टर प्रोवाइड कर रहा है और इस फोन का जो सेल्फी कैमरा है

वह बहुत अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देता हैं आपको फोटो में बहुत अच्छा खासा एरिया एक बार में यह कैप्चर कर सकता है क्योंकि 50 मेगापिक्सल का है और क्वालिटी तो बहुत बढ़िया देखने को मिलती है आप इस फोन में में कैमरे से 4K 60fps पर मैक्सिमम वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी और वीडियो बनाते टाइम आपको स्टेबलाइजेशन का भी ऑप्शन मिल जाता है और सेल्फी कैमरा भी दमदार है यार क्योंकि वह भी 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड करके दे सकता है

hindisoochna.in

Vivo t3 Ultra Performance & Security

इस फोन के अंदर आपको एक बहुत ही दमदार Dimensity 9200+ का प्रोसेसर देखने को मिलता है आप इस फोन के परफॉर्मेंस का अंदाजैद किया अंतूतू स्कोर से ही लगा सकते हैं

क्योंकि इस फोन का अंतूतू स्कोर है 1.4+ मिलियन‌ और उसके साथ-साथ इस फोन में आपके OS 14 का भी सपोर्ट देखने को मिलता है आपको इस फोन के अंदर कुछ खास ब्रेड वर्स नहीं देखने को मिलते हैं

इस फोन के अंदर आपको 2 साल का OS  अपडेट और उसके साथ-साथ 3 साल का Security अपडेट देखने को मिलता है अगर आप इस फोन को गेमिंग के लिए भी बाय कर रहे हैं तो बहुत अच्छा परफॉर्मेंस आपको यह गेमिंग के अंदर भी निकाल कर देता है BGMI के अंदर आप Smooth 60Fps का ऑप्शन देखने को मिलता है

hindisoochna.in .png 1

 

Vivo t3 Ultra Colours & Variant 

इस फोन के अंदर आपको दो कलर वेरिएंट देखने को मिलते हैं Forest Green और Lunar Gray इस फोन के अंदर आपको दो स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलते हैं 12GB Ram 256GB Storage और 8GB Ram 128GB Storage देखने को मिलता हैं 

Vivo t3 Ultra Battery 

इस फोन के अंदर आपको 5500 mAH की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो की 80 वार्ड के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह चार्ज आपको इनबॉक्स ही देखने को मिल जाता है

Vivo t3 Ultra Price 

आपको इस फोन की कीमत भारत में अगर आप 12GB Ram 256GB Storage लेते हैं तो‌ ₹35,999 पड़ता है और वहीं पर अगर आप 8GB Ram 128GB Storage लेते हैं तो ₹31,999 पड़ता है 

इसे भी पढ़े :- Infinix Hot 50 5G Full Review बैटरी , डिस्प्ले , कैमरा, प्रोसेसर चिप हिन्दी में 

Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद 

Leave a Comment