BCCI : भारतीय महिला क्रिकेट टीम रोचक जानकारी – Hindi Soochna
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे एक और धमाकेदार से पोस्ट में और आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के बारे में और BCCI के बारे में भी पूरा विस्तार से आपको हम आज के इस पोस्ट में बताने वाला हैं
भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम के संस्थापक विशाल यादव हैं। भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की स्थापना 31 अक्टूबर 1976 को हुई थी भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 31 अक्टूबर 1976 को बैंगलोर में खेला गया था भारतीय खेल टीम का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम के कोच अमोल मजूमदार हैं भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच अभय शर्मा हैं भारत की महिला राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी नंबर अमोल मज़ेदार हैं भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी हैं अब मैं आप BCCI को बीसीसीआई के बारे में बताने जा रहा हूं ।
BCCI का फुल फॉर्म भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसकी स्थापना 1928 में की गई थी यह एक भारत का क्रिकेट चलने वाला एकेडमी है इसी के द्वारा पूरे भारत में क्रिकेट का संचार किया जाता है उसे समय पर यह दुनिया का गरीब क्रिकेट बोर्ड था लेकिन 2015 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन चुका था $2 Million USD के साथ लेकिन जो दुनिया का क्रिकेट काउंसिल है यानी कि आईसीसी उसके पास सिर्फ 1.28 बिलियन यूएस डॉलर है| Roger Binny भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष है अब मैं आप सभी को भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहा हूं और उनके ओदी करियर के बारे में
हरमनप्रीत कौर जो कि इस समय की भारतीय कप्तान है जो की मुख्य तौर पर दाहिने हाथ की बल्लेबाज हैं और इनका जन्म 8 मार्च 1989 को हुआ था पंजाब में और इन्होंने अपने पूरे ओदी करियर में 133 मैचेस और 114 इन्हीं खेल कर 3665 रन बनाए हैं और इनका हाईएस्ट स्कोर 171 रनों का रहा है 37.52 के एवरेज के साथ
हरमनप्रीत कौर ने कुछ माचो में गेंदबाजी भी की है वह एक दाहिने हाथ का गेंदबाज हैं और इन्होंने बॉलर के रूप में 70 इनिंग्स खेली है जिसमें से की 1474 गंदे फेंक कर 31 विकेट्स चटकाय है अपने पूरे ओदी करियर में स्मृति वंदना एक बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं जिनका जन्म 18 जुलाई 1996 महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था और यहां एक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलती हैं इन्होंने स्कूल 85 ओडीआई मैचेस खेल कर 3585 रन बनाया है 136 के हाईएस्ट स्कोर के साथ और इनका एवरेज 45.37 कह रहा है और इन्होंने कल अपने पूरे ओदी करियर में 18 गेंद फेंकी हैं जिसमें से कि इन्होंने 23 रन देखिए एक विकेट लिया है और इनका देबू इंग्लैंड वर्सेस इंडिया के मैच में करवाया गया था 13 अगस्त 2021 को
जेमिमाह इवान रोड्रिग्स दाहिने हाथ की बल्लेबाज हैं और इनका जन्म 5 सितंबर 2000 में हुआ था महाराष्ट्र के मुंबई शहर में इन्होंने अभी तक कुल 30 ओडीआई मैचेस खेल कर कल 710 रन बनाया है जिनमें कि इनका हाईएस्ट स्कोर 86 गा रहा है 27.30 के एवरेज से इन्होंने कुछ माचो में गेंदबाजी भी की है जिनमें की 43 गंदे फेंक कर 18 रन दिया है और 5 विकेट लिया है |
शेफाली वर्मा एक दाएं हाथ की प्रमुख बल्लेबाज हैं जिनका जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक शहर में हुआ था इन्होंने कल 26 ओडीआई मैचेस अपने पूरे करियर में खेला है जिम कि इन्होंने 588 रन बनाया है और इनका हाईएस्ट स्कोर 71 रनों का रहा है और 23.52 के औसत से बनाया है और इन्होंने कुछ माचो में गेंदबाजी भी की है इन्होंने कल 78 खाने से की हैं जिनमें की 66 रन देकर एक विकेट लिया है |
ऋषि केतन पटेल दाहिने हाथ की बल्लेबाज हैं जिनका जन्म 26 जुलाई 1998 में हुआ था यह एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और इन्होंने कॉल 30 मैचेस खेल कर 790 रन बनाया है इनका हाईएस्ट स्कोर 161 रस का रहा है 27.24 के एवरेज के साथ |
दीप्ति शर्मा भारतीय टीम की ऑलराउंडर हैं जिनका जन्म 24 अगस्त 1997 में हुआ था उत्तर प्रदेश में इन्होंने कॉल 89 मैच खेलकर 2019 रन बनाया है 35.4 के एवरेज के साथ और यह एक दाएं हाथ की ऑफ ब्रेकर हैं 4403 गंदे फेंक कर कल 3040 रन दिया है और इन्होंने कल 106 विकेट अपने पूरे ओदी करियर में चटके है |
राधा यादव एक बाएं हाथ की लेफ्ट आर्म स्लो आउट ब्रेकर गेंदबाज हैं जिनका जन्म 21 अप्रैल 2000 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था इन्होंने कल 4 ओडीआई मैचेस खेले हैं जिनमें कि इन्होंने 238 गंदे फेक कर 198 रन दिया है और 1 विकेट लिया है और इन्होंने कर ओदी मैचेज में बल्लेबाजी भी की है जिनमें कुल छे रन बनाया है और इनका हाईएस्ट स्कोर भी 6 रनों का ही है और इनका एवरेज भी 6.00 का ही है ।
अरुंधति रेड्डी एक राइट आम मीडियम फास्ट बोलर हैं जिनका जन्म 10 अप्रैल 1997 में हुआ था इन्होंने कल दो ओदी मैचेज खेले हैं जिन्होंने मैं 108 गंदे फेंक कर 98 रन दिया है और तीन विकेट लिया है अपने पूरे ओदी करियर में परंतु इन्होंने एक भी मैच में बल्लेबाजी नहीं की है ।
पूजा वस्त्रकर एक दाहिने हाथ की मीडियम फास्ट बोलर हैं जिनका जन्म 25 सितंबर 1999 मैं हुआ था और इन्होंने कल 33 ओडीआई मैचेस खेले हैं जिनमें कि इन्होंने 1158 गेंद फेंक कर 1075 रन दिया है और 27 विकेट्स लिया है| और इन्होंने कुछ माचो में गेंदबाजी भी की है जिनमें की उन्होंने 585 रन बनाया है और इनका हाईएस्ट स्कोर 67 कह रहा है और इनका एवरेज 25.43 ।
डायलन हेमलता एक दाएं हाथ की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं जिनका जन्म 29 सितंबर 1994 में हुआ था तमिलनाडु के चेन्नई शहर में इन्होंने कॉल 11 ओडीआई मैचेस खेल है जिनमें कि इन्होंने कल 94 रस बनाया है और इनका हाईएस्ट स्कोर 35 और इनका एवरेज 13.42 का रहा है इन्होंने कुछ माचो में गेंदबाजी भी की हैa जिनमें कि इन्होंने 206 गंदे फेंक कर 178 रन दिया है और 5 विकेट लिया है ।
स्नेहा राना गेंदबाज ऑलराउंडर हैं इनका जन्म 18 फरवरी 1994 मैं उत्तराखंड के एक शहर जिसका नाम देहरादून है वहां पर हुआ था इन्होंने कॉल 27 ओडीआई मैचेस खेल कर| 205 रन बनाया है और इनका हाईएस्ट स्कोर 53 रस का है और इनका एवरेज 12.05 कह रहा है और इन्होंने 1296 फेक कर 999 रन दिया है 29 विकेड लिया है |
Hindi Soochna :– दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पढ़के अच्छा लगा होगा अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगती है तो हमारे इस पेज को फॉलो ज़रूर करे |