Brixton Crossfire 500 Bike Review : Brixton Crossfire 500 बाइक की पूरी जानकारी

आज मैं आपको जिस बाइक के बारे में बताने जा रहा हूँ उसका नाम Brixton Crossfire 500 है यह बाइक Brixton कंपनी की तरफ से आपको मार्केट में देखने को मिलेगी

Brixton Crossfire 500 Looks

बाइक के लुक्स के बारे में जो की बहुत अमेजिंग होने वाला है यह भाई का आपको फ्रंट से थोड़ी-थोड़ी अग्रेसिव देखने में लगेगी इस बाइक के फ्रंट में आपको एलईडी हेडलाइट्स देखने को मिलेगी और बैक में स्लीक एलईडी टेललाइट देखने को मिलेगी

Brixton Crossfire 500 Colour & Variants

इस बाइक के आपको भारतीय बाजार में लगभग 3-4 रंग देखने को मिल जाएंगे जिसमें से की आपको ब्लैक, व्हाइट, और रेड जैसे कलर देखने को मिल सकते हैं आपको इस बाइक का भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट देखने को मिलेगी

Brixton Crossfire 500 Features

इस बाइक में आने वाले कुछ बहुत ही मजेदार और बेहतरीन फीचर्स के बारे में इस बाइक के अंदर आपको एक 4.2-इंच का टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा जो की फुल टच कंट्रोल के साथ आएगा

यह स्क्रीन फुली वॉटरप्रूफ ओर डस्ट प्रूफ होगा इसलिए आप बारिश में या किसी भी समय पर इसका बहुत आसानी से प्रयोग कर सकते हैं आप इस बाइक से अपने मोबाइल को बहुत ही आसानी से जोड़कर गूगल मैप इस स्क्रीन पर भी लगा सकते हैं जो की बहुत अच्छी बात है

Brixton Crossfire 500

Brixton Crossfire 500 Tyre

इस बाइक के अंदर आपको कौन से टायर देखने को मिलने वाले हैं इस बाइक के अंदर आपको 17-इंच के अलॉय टायर देखने को मिलेगा इस टायर साइज की वजह से आप बहुत ही आसानी से ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं।

Brixton Crossfire 500 Engine Power

इस बाइक के अंदर आपको 486cc का इंजन देखने को मिलने वाला है जो की 45.5Nm का टॉर्क निकाल कर देगा जो की एक बहुत अच्छी बात है और आप इस इंजन और इस टायर की वजह से बहुत ही आसानी से ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं आपको बहुत मजा आने वाला अपलोडिंग करने में इस इंजन की वजह से आपको इस बाइक की जो मैक्सिमम स्पीड होगी

वह आपको 160 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिल जाएगी अगर आप इस बाइक के अंदर एक बार फ्यूल फुल टैंक भर आते हैं तो यह गाड़ी लगभग 400 किलोमीटर चल जाएगी यह बाइक आपको लगभग 25-30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकाल कर देगी।

Brixton Crossfire 500 Suspension

इस बाइक के सस्पेंशन के बारे में बता देता हूं इस बाइक के अंदर आपको अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन देखने को मिलेगा जिसकी वजह से आप इस बाइक से बहुत ही आसानी से ऑफ रोडिंग कर सकते हैं।

Brixton Crossfire 500 Capacity

इस बाइक पर आप लोग एक बार में लगभग 180-200 किलोग्राम वजन तक के 2 आदमियों को बैठ सकते हैं या तो फिर अगर आप इस गाड़ी की सहायता से किसी भी सामान का ट्रांसपोर्ट करते हैं तो आप इस गाड़ी पर एक बार में लगभग 150-200 किलोग्राम तक के समान को ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं।

Brixton Crossfire 500
Brixton Crossfire 500 Problem

इस बाइक के अंदर कुछ सामान्य दिक्कतें भी हैं जैसे की जिस कंपनी के द्वारा यह बाइक भारत में लॉन्च की जा रही है उसे कंपनी की कुछ खास ब्रांड वैल्यू भारतीय बाजारों में नहीं है

जिसकी वजह से अगर आप इस बाइक को रीसेल करते हैं तो आपको इस बाइक की कीमत कुछ खास नहीं मिलेगी आपको इस बाइक के सर्विस करने में भी दिक्कत होगी क्योंकि इसका शोरूम बहुत ही कम है

इस समय पर भारत में इस बाइक के अंदर आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं देखने को मिलता है इस बाइक को आपको खरीदते वक्त भी दिक्कत आ सकती है क्योंकि यह कंपनी का शोरूम पूरे भारत में इस समय पर आपको देखने को नहीं मिलता है

Brixton Crossfire 500 Price & Launching Date

इस बाइक की कीमत आपको भारतीय बाजार में लगभग 4-5 लाख के बीच देखने को मिलेगी और अगर आप इस बाइक की नो कॉस्ट एमी भी बनवेट हैं तो आपको लगभग यह बाइक कीपर मंथ EMI 8,000 इतनी पड़ेगी चलिए अब आखिर मैं आपको इस बाइक के लॉन्चिंग डेट के बारे में भी बता देता हूं या बाइक आपको भारतीय बाजार में अक्टूबर 2024 के बीच देखने को मिल जाएगी Click Now 

 

 

Hindi Soochna :- दोस्तों उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़कर थोड़ा सा भी सहायता मिला हो तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर का धन्यवाद.

Leave a Comment